नहीं रहे झज्जर के पूर्व विधायक दरियाव सिंह राजौरा

नहीं रहे झज्जर के पूर्व विधायक दरियाव सिंह राजौरा
X
दरियाव सिंह ने झज्जर से एक बार लोकदल पार्टी तो दूसरी बार बतौर निर्दलीय प्रत्याशी जीता था चुनाव, काफी समय से बीमार थे।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर

झज्जर से पूर्व विधायक दरियाव सिंह राजौरा का शनिवार को निधन हो गया। राजौरा दो बार झज्जर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे। एक बार उन्होंने लोकदल पार्टी और दूसरी बार बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतकर विधानसभा में प्रवेश किया था।

परिजनों के मुताबिक पूर्व विधायक दरियाव सिंह राजौरा पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और शनिवार को उन्होंने इसी बीमारी के चलते अंतिम सांस ली। पूर्व विधायक राजौरा की मौत पर अनेक राजनीतिज्ञों व गणमान्य लोगों ने शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रभु से प्रार्थना की है। शोक जताने वालों में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री कांता देवी, पूर्व नगरपालिका प्रधान सोहन सिंह गुर्जर,आनंद सागर, सुनीता चौहान, मनीष बंसल, प्रवीण गर्ग, पूर्व विधायक हरिराम वाल्मीकि, पूर्व पार्षद टेक चंद गुर्जर सहित अन्य भी मौजूद रहे।

Tags

Next Story