पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह का बड़ा बयान : हरियाणा में भाजपा को अब जजपा की जरूरत नहीं

पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह का बड़ा बयान : हरियाणा में भाजपा को अब जजपा की जरूरत नहीं
X
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में अकेले कोई भी भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकता, इसलिए सभी विपक्षी दल एकजुट होकर मुकाबला कर रहे हैं।

चंडीगढ़। भाजपा के वरिष्ठ नेता औऱ पूर्व मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह का कहना है कि वर्तमान में अकेले कोई भी भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकता, इसलिए सभी विपक्षी दल एकजुट होकर मुकाबला कर रहे हैं। चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अशोक गहलोत पर हमला बोला और कहा कि वे कांग्रेस की कमजोरी का फायदा उठाना चाहते हैं। भविष्य में इनेलो और कांग्रेस के इक्ट‍्ठे चुनाव लड़ने को लेकर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि एक दिन पहले हुई रैली के बाद यह स्पष्ट है कि तीसरे मोर्चे की बात नहीं हो रही विपक्ष के इकट्ठा होने की बात हो रही है।

पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि मुझे कांग्रेस से किसी भी तरह का कोई बैर नहीं है, बिना कांग्रेस के हरियाणा में इकट्ठा होने की बाद भी में कोई जान नहीं आ सकती। तीसरे मोर्चे को लेकर बीरेंद्र सिंह बोले कि यह बात तो पूरी तरह से साफ है विपक्ष कोशिश में लगा है, देश के राष्ट्रीय दल को और क्षेत्रीय दल इकट्ठा होकर बीजेपी का मुकाबला करें। बिहार में हुए घटनाक्रम के बाद नीतीश बिहार के घटनाक्रम के बाद बाहर निकलकर आए हैं उसके बाद से यह प्रक्रिया और तेज हुई है। इन सभी का निशाना 2024 के लोकसभा चुनावों पर है, जिसमें हरियाणा मिला है और दूसरे राज्य भी। बीजेपी जेजपी गठबंधन को लेकर चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह गठबंधन सिर्फ 5 साल के लिए मात्र है। आने वाले दिनों में बीजेपी को जजपा की जरूरत नहीं है, भाजपा को किसी पार्टी की बैसाखी ऊपर चलने की जरूरत नहीं।

राजस्थान में सियासी घमासान को लेकर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि अशोक गहलोत चाहते हैं कि कांग्रेस के अध्यक्ष भी बन जाएं और मुख्यमंत्री पद भी बना रहे, गहलोत की यह सोच दर्शाती है कि वे कांग्रेस की कमजोरी का फायदा उठाना चाहते हैं लेकिन मैं इस बात से सहमत नहीं हूं।

Tags

Next Story