AAP में शामिल हुए पूर्व मंत्री निर्मल सिंह का बड़ा फैसला, छोड़ी तीन पेंशन, सुशील गुप्ता ने की ये मांग

AAP में शामिल हुए पूर्व मंत्री निर्मल सिंह का बड़ा फैसला, छोड़ी तीन पेंशन, सुशील गुप्ता ने की ये मांग
X
निर्मल सिंह ने घोषणा की कि वह आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के विचारों से प्रभावित होकर तथा पंजाब सरकार द्वारा दिए गए फैसले से प्रभावित होकर अपनी चार में से तीन पेशन छोड़ रहे हैं।

चंडीगढ़। दो दिन पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी चार में से तीन पेंशन छोड़कर सिर्फ एक ही पेंशन लेने का ऐलान किया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रभारी एवं दिल्ली से पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से पंजाब सरकार ने एक कानून बनाकर प्रस्ताव पारित किया है कि पूर्व विधायक जो 1 से अधिक पेंशन ले रहे हैं वे उसे छोड़े। किसी भी विधायक को एक से ज्यादा पेंशन नहीं मिलनी चाहिए, क्योंकि इस पर सरकार का हर माह करोड़ों रुपए खर्च होता है। पंजाब सरकार मैं विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर सभी पूर्व विधायकों की एक से ज्यादा पेंशन बंद कर दी हैं।

सुशील गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा सरकार से यह मांग करती है कि वह भी पूर्व विधायकों की एक से ज्यादा पेंशन को बंद करने का प्रस्ताव लाएं और सरकार का हर माह खर्च होने वाला लाखों रुपए बचाएं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने इसकी शुरुआत आज से कर दी है। पार्टी ने हाल ही में शामिल हुए पूर्व मंत्री निर्मल सिंह अपनी चार में से तीन पेंशन छोड़कर सिर्फ एक ही पेंशन लेंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शुरुआत में ही ऐलान कर दिया था कि हम राजनीति करने नहीं, राजनीति बदलने आए हैं और आज उनका कथन सत्य हो रहा है और देश में राजनीति बदल रही। उन्होंने कहा कि हम आम आदमी पार्टी इस क्रांति का हिस्सा है और यह ऐलान करते हैं कि पार्टी का कोई भी नेता कभी भी एक से ज्यादा पेंशन नहीं लेगा।

उन्होंने बताया कि कई-कई पेंशन लेने वालों में कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव इस समय 238050 रुपये, इनेलो प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला 222525 रुपये, पूर्व मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह 214763 रुपये, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल 90563 रुपये, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा 160425 रुपये, पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई 152663 रुपये, अजय चौटाला 90543 रुपये, बलबीर पाल शाह 207000 रुपये, महेंद्र सिंह चट्ठा 152000 रुपये, कमल सिंह हिसार 120613 रुपये पेंशन ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह साल 2020 के आंकड़े हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार इस समय 23 करोड़ पर पूर्व विधायकों की पहचान पर खर्च कर रही है।

एसवाईएल पर सुशील गुप्ता ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि एसवाईएल के मामले में उनका यह मत है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जो भी निर्णय देगा वह हमें सव कार्य होगी उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी या घोषणा करती है कि 2025 तक हरियाणा में हर खेत को पानी होगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने घोषणा की कि वह आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के विचारों से प्रभावित होकर तथा पंजाब सरकार द्वारा दिए गए फैसले से प्रभावित होकर अपनी चार में से तीन पेशन छोड़ रहे हैं। वह सिर्फ एक ही पेंशन लेंगे। उन्होंने कहा कि वह आज ही विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री को इस बारे में सूचित कर देंगे कि वह अपनी तीन पेंशन छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अन्य राजनीतिक दलों के पूर्व विधायकों से भी अनुरोध करेंगे कि वह भी सिर्फ एक ही पेंशन लें। ताकि यह जो पेंशन का पैसा बचे उससे गरीब बच्चों की पढ़ाई या अन्य विकास कार्य पर खर्च किया जा सके।

Tags

Next Story