महेंद्रगढ़ : दुलोठ अहीर के पूर्व सरपंच ने फांसी लगाकर दी जान

महेंद्रगढ़ : दुलोठ अहीर के पूर्व सरपंच ने फांसी लगाकर दी जान
X
मृतक के भाई ने दो लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Mahendragarh-Narnaul News : महेंद्रगढ़ जिले के गांव दुलोठ अहीर के पूर्व सरपंच ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पूर्व सरपंच ने अपनी टाइल फैक्ट्री में बने कमरे में फंदा लगाया है। मृतक के भाई ने दो लोगों पर उसके भाई को परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक का रविवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है तथा पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

गांव दुलोठ अहीर निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। वह तीन भाई हैं। छोटा भाई मनोज कुमार गांव दुलोठ का सरपंच के पद पर रहा है। उसके भाई ने दुलोठ से बुहाना सड़क मार्ग पर टाइल फैक्ट्री बना रखी है। उसका भाई मनोज पूर्व सरपंच हर रोज रात्रि को फैक्ट्री में सोता है। वह रविवार की सुबह करीब आठ बजे फैक्ट्री में गया तो फैक्ट्री के अंदर धर्मकांटा के कार्यालय में उसका भाई नहीं था। फिर उसने फैक्ट्री पर बने कमरे में देखा तो भाई मनोज ने लैंटर से लोहे के कुंदे से रस्सी से फंदा लगाया हुआ था। इसके बाद उसने परिजनों व डायल-112 नंबर को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मनोज को फंदे से नीचे उतारा। मनोज की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने लिख रखा था कि गांव रिवासा का अमित व गांव खातोदड़ा के रजनीश ठेकेदार द्वारा उसे व परिवार को खत्म करने की धमकी दी है। इस कारण से उसका भाई मनोज दो-तीन दिन से परेशान था। इस कारण उसके भाई ने इन दोनों से परेशान होकर अपनी जीवनलीला समाप्त की है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि अमित व रजनीश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मृतक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है तथा आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- खुशखबरी : Narnaul अनाज मंडी में शुरू होगी अंत्योदय रसोई, मात्र 10 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

Tags

Next Story