सोनीपत में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी का कहर, स्कूटी सवार पेट्रोल पंप मैनेजर को मारी टक्कर, मौत

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
राई थाना क्षेत्र के गांव जठेड़ी स्थित लैंडमार्क फिलिंग स्टेशन के बाहर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी ने स्कूटी सवार पेट्रोल पंप मैनेजर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैनेजर की स्कूटी करीब 25 फीट दूर जाकर सामने खड़ी बुलेट बाइक से टकरा गई। हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गए। गाड़ी चालक उन्हें लेकर निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। चालक अस्पताल से गाड़ी सहित भाग निकले। पुलिस ने फिलिंग स्टेशन के सीनियर मैनेजर के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव जठेड़ी स्थित लैंडमार्क फिलिंग स्टेशन के सीनियर मैनेजर उमेद सिंह ने बताया कि उनके साथ उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव तुगाना निवासी सुधीर दो साल से अधिक समय से काम कर रहा था। सुधीर अपनी स्कूटी लेकर पक्षियों के लिए दाना लेने गए थे। जब वह फिलिंग स्टेशन के सामने पहुंचे तो इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वह स्कूटी समेत करीब 30 फीट तक घिसटते हुए गए और हादसे के दौरान सामने आकर रुकी बुलेट बाइक से टकरा गए। जिस पर चालक ने गाड़ी को रोक दिया। फिलिंग स्टेशन कर्मियों व अन्य राहगीरों की मदद से आरोपी की गाड़ी में घायल सुधीर को बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। गाड़ी चालक वहां से भाग गया। राई थाना पुलिस ने रविवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने उमेद सिंह के बयान पर गुजरात नंबर की गाड़ी के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
टक्कर के बाद 25 फीट दूर जाकर गिरे सुधीर
सुधीर को गाड़ी चालक ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुधीर स्कूटी समेत करीब 25 फीट तक घिसटते हुए चला गया। सुधीर व उनकी स्कूटी आगे बुलेट से टकरा गई। जिसमें स्कूटी बुलेट से टकराकर रुकने के बाद भी सुधीर आगे जाकर गिरा। बाद में उनकी मौत हो गई।
वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। जल्द वाहन चालक को काबू कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। - एसआई योगेश कुमार, जांच अधिकारी।
ये भी पढ़ें- जनसंवाद कार्यक्रम : बिजली निगम के एक्सईएन को नोटिस, फंस गए एसडीओ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS