सड़क पर पड़ा मिला मोबाइल फोन, जानें फिर क्या किया

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
आज के समय में बेशक सोशल मीडिया (social media) का प्रयोग गलत रूप से हो रहा है लेकिन इसी सोशल मीडिया की वजह से अनेक समस्या (Problem) का समाधान भी हो रहा है। ऐसा ही समाधान गुम हुए मोबाइल फोन (Mobile phone) के मिलने पर हुआ। जिस व्यक्ति को फोन मिला था वो जब उसका लॉक (Lock) नहीं खोल पाए तो मिले हुए फोन की स्क्रीन पर लगे फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया तथा बताया गया कि इस व्यक्ति का फोन मुझे मिला है जो इसे जानता हो उसे सूचित कर दे।
इस पर एक व्यक्ति ने जब पोस्ट को देखा तो इसकी जानकारी गोशाला निवासी राजीव शर्मा को दी। इस पर राजीव शर्मा को अपना फोन वापस मिल गया। राजीव शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले घर से दुकान जाते समय फोन जेब से निकल गिर गया था। जिसकी काफी तालाश भी की लेकिन मोबाइल नहीं मिला। इसकी शिकायत दिनोद गेट पुलिस चौकी में दर्ज करवाई थी। 25 अक्टूबर रविवार को एक व्यक्ति ने बताया कि आपका जो मोबाइल फोन गुम हुआ है वो किरोडि़मल मंदिर के पास गारमेंट की दुकान पर प्रमोद भग्गनका के पास है।
प्रमोद भग्गनका ने बताया कि उसे यह फोन गोशाला मार्केट के पास सड़क पर पड़ा मिला था। फोन को लॉक लगा होने के कारण वह किसी नंबर पर संपर्क नहीं कर पा रहा था। उसके बाद उन्होंने फोन मिलने की सूचना व स्क्रीन पर लगी हुई फोटो अपने वाट्सएप ग्रुप में डाली थी ताकि यह मालिक तक पहुंच जाए। राजीव शर्मा ने प्रमोद से फोन प्राप्त कर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आज के युग में भी ईमानदारी जिंदा है। प्रमोद मोटू भग्गनका फोन लोटाकर ईमानदारी का परिचय देते हुए युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हैं। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से ही हमारे संस्कारों की पहचान होती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS