फेसबुक पर दोस्ती में मिला धोखा : एक बेटी के बाप ने खुद को अविवाहित बताकर रचाई शादी, ऐसे खुली पोल

हरिभूमि न्यूज. कैथल
जिले गांव जडौला की सोनिया (बदला हुआ नाम) की फेसबुक पर एक लड़के के साथ दोस्ती हो जाती है, दोस्ती कुछ दिनों बाद मुलाकात में और मुलाकात शादी में बदल जाती है। लेकिन सोनिया के पैरों तले की जमीन उस समय खिसक गई, जैसे ही उसे पता चला कि जिस लड़के से उसने शादी की है और पूरी जिंदगी बिताने के लिए जिसके साथ सात फेरे ले चुकी है, वह पहले से ही शादीशुदा है और उस शादी से उसे एक छोटी बेटी भी है। लड़के ने सोनिया के साथ दूसरी शादी करके उसे व उसकी पहली पत्नी को धोखा दिया है।
अब युवती ने आरोपी लड़के यानि अपने पति व पति के घर वालों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत सी.एम. विंडो पर कर दी है। सी.एम. विंडो शिकायत मिलने के बाद ढांड पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला तो दर्ज कर लिया है। साथ ही सोनिया का कहना है कि उसने पहले भी ढांड थाने में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
जब सीएम विंडो की शिकायत पुलिस तक पहुंचते ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि साल 2020 में उसके फेसबुक अकाउंट पर इस लड़के विवेक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसको उसने एसेप्ट कर लिया। विवेक ने फेसबुक पर सोनिया को मैसेज कर बताया कि वह कुंवारा हैं और आर्मी में नौकरी करता है। दोस्ती आगे बढ़ती देख विवेक कुमार ने सोनिया से शादी करने की बात की। दोनों की दोस्ती आगे बढ़ती है और सोनिया-विवेक आपस में मिलने जुलने भी लगते हैं। सोनिया ने विवेक से अपने घर वालों से उससे बात करवाने को कहा तो विवेक ने अपनी मां सुमन व भाई अंकित से बात करवा दी। दोनों ने सोनिया से कहा कि विवेक अविवाहित है और तेरे साथ शादी करना चाहता है।
इसके बाद सोनिया ने इन तीनों की बातों पर विश्वास करते हुए दिसम्बर 2020 को आर्य समाज संस्कार मंदिर ट्रस्ट गाजियाबाद उतरप्रदेश में विवेक कुमार के साथ शादी कर ली। शादी के दौरान विवेक की माता सुमन देवी व भाई अंकित भी मौजूद थे। अगले ही दिन 22 दिसम्बर को विवेक ने शादी गाजियाबाद में रजिस्ट्रड भी करवा दी। सोनिया बताती हैं कि शादी के बाद वे दोनों नारायणगढ़ जिला अम्बाला में किराये के मकान में रहे।
लेकिन सोनिया के पैरों तले की जमीन उस समय खिसक गई जब उसे पता चला कि विवेक कुमार पहले से शादीशुदा है और उसकी पहली पत्नी का नाम मीनाक्षी है। सोनिया ने बताया कि उसने स्वयं विवेक के मोबाइल से मीनाक्षी का मोबाइल नंम्बर लिया और उसके साथ मोबाइल पर बात की, तब मीनाक्षी ने बताया कि विवेक कुमार उसका पति है जिससे इनकी एक पुत्री नित्या भी है। इसके बाद मिनाक्षी ने अपनी व विवेक कुमार की शादी की कुछ फोटोग्राफस भी सोनिया के व्हट्स-एप नंबर पर भेजी।
जब सोनिया ने विवेक, विवेक की मां व भाई से बात की तो उन्होंने सोनिया को चुप रहने की धमकी दी और कहा कि कोई शिकायत की तो वे उसे जान से भी मार देंगे। सोनिया ने कहा कि आरोपियों ने उसका शारीरिक व मानसिक शोषण किया और उसे धोखे में रखकर उसके साथ शादी की।
अब ढांड थाना में पुलिस ने सोनिया की शिकायत पर पति विवेक कुमार निवासी गांव तकरारपुर लाडपुर, तहसील सियाना, जिला बुलंदशहर (उतरप्रदेश), उसकी मां सुमन देवी, भाई अंकित के खिलाफ मामला तो दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS