बाजरे की बोरियों में मिली सूरसी, हैफेड ने गोदाम में उतरवाने से किया इंकार

हरिभूमि न्यूज, चरखी दादरी।
दादरी अनाज मंडी में खरीदे जा रहे बाजरे की बोरियों में सूरसी मिलने से हैफेड अधिकारियों से बाजरा लेने से इंकार (Refusal) कर दिया। मंडी से लोड होकर हैफेड गोदाम पहुंचे आधा दर्जन ट्रकों को हैफेड अधिकारियों ने वापिस मंडी में आढ़तियों के पास भेज दिया।
गुस्साए आढ़तियों ने मंडी परिसर में हल्ला शुरू खरीद बंद करने का अल्टीमेटम दिया। सूचना के बाद एसडीएम मार्केट कमेटी सचिव, डीएफएससी व हैफेड मैनेजर मंडी पहुंचे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी ट्रकों को आज ही खाली करवा दिया जाएगा।
आधा दर्जन ट्रकों को वापस आढ़तियों के पास भेज दिया तथा कुछ ट्रक दो दिन से गोदाम परिसर में खडे़ हैं। हैफेड अधिकारियों ने कहा कि आढ़तियों द्वारा खरीद के बाद गोदाम में भेजे जा रहे बाजरे में सूरसी हैं। जो पूरे भंडारण को खराब कर देंगी। कुछ ट्रकों में इस प्रकार की शिकायत मिली है, केवल उन्हीं को खाली नहीं किया गया।
ट्रक खाली नहीं होेन के विरोध में मंडी आढ़तियों ने आपात्त बैठक बुलाई। जिसमें हैफेड के खिलाफ रोष प्रकट किया गया। आढ़तियों ने कहा कि हैफेड द्वारा आढ़तियों को दिए गए बारदाने में पहले ही सूरसी बनी हुई हैं। ये लापरवाही आढ़तियों की नहीं बल्कि हैफेड अधिकारियों की है। जो बारदाना हैफेड आढ़तियों को देता है, उसी में अनाज भरकर गोदाम भेजा जाता है।
दोनों में बनी सहमति
डीएफएससी राजेश्वर ने कहा कि आढ़तियों को दिए जा रहे बारदाने को पहले धूप में सूखाया जाएगा। उसके बाद उसमें बाजरा भरा जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो नया बारदाना दिया जाएगा। जो ट्रक गोदाम में खड़े हैं उनको आज खाली करा अलग से रखा जाएगा ताकि दूसरा अनाज खराब ना हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS