Gym में कसरत करते चार गिरफ्तार, मिली जमानत

Gym में कसरत करते चार गिरफ्तार, मिली जमानत
X
कोरोना (Corona) महामारी के दौरान प्रतिबंध के बाद भी चलाए जा रहे एक जिम पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान जिम (gym) में कसरत कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया।

हरिभूमि न्यूज, गुरुग्राम

कोरोना महामारी के दौरान प्रतिबंध के बाद भी चलाए जा रहे एक जिम (gym) पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान जिम में कसरत कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया। चारों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। हालांकि उन्हें रात को ही जमानत भी दे दी गई।

शिवाजी नगर थाना पुलिस ने शनिवार रात को हीरा नगर स्थित फिटनेस जिम पर छापेमारी की। जिम को चोरी-छिपे चलाया जा रहा था। हेड कांस्टेबल वक्रिमजीत समेत पुलिसकर्मियों की टीम ने रात करीब सवा नौ बजे छापा मारा। उस वक्त जिम के अंदर चार युवक कसरत (Exercise) करते मिले। चारों ने ही मास्क नहीं पहना हुआ था। जब पुलिस ने उनसे जिम खोलने की अनुमति के बारे में पूछा तो वे कोई जवाब नहीं दे सके।

उस वक्त जिम का मालिक प्रवीण मौके पर नहीं मिला। पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान सोनीपत के गन्नौर निवासी अरविंद, बसई रोड निवासी राहुल, पानीपत के दडौला गांव निवासी संजीव व गांधी नगर निवासी जीतू के रूप में हुई। देर रात को ही सभी को जमानत मिल गई।

Tags

Next Story