दोस्ती में विश्वासघात : कर्ज उतारने के लिए कोरोना पीड़ित दोस्त को दिया धोखा, किया ऐसा काम

दोस्ती में विश्वासघात :  कर्ज उतारने के लिए कोरोना पीड़ित दोस्त को दिया धोखा, किया ऐसा काम
X
कोविड पीड़ित व्यक्ति ने अपने दोस्त अंकुर पर भरोसा करके अपने घर की जिम्मेदारी छोड़ दी थी। एक दिन दोस्त की नियत बिगड़ी और उसने घर से 11 लाख रुपये और सोने के जेवरात चोरी कर लिए।

फरीदाबाद। अपराध शाखा एनआईटी तथा सुरजकुंड थाना के संयुक्त ऑपरेशन से थाना क्षेत्र में पिछले माह हुए 11 लाख और जेवरात की चोरी का आरोपी अंकुर अन्य तीन के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना जून 2021 में तब कि है जब सुरजकुंड थानाक्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को कोरोना के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। कोविड से पीड़ित व्यक्ति ने अपने दोस्त अंकुर पर भरोसा करके अपने घर की जिम्मेदारी छोड़ दी थी। अचानक एक दिन दोस्त की नियत बिगड़ी और उसने दोस्त संजय के घर से 11 लाख रुपये और सोने के जेवरात चोरी कर लिए। मामला सुरजकुंड थाना में अंकित होते हुए अपराध शाखा एनआईटी के पास पहुंचा।

क्राइम ब्रांच एनआईटी और सुरजकुंड थाना प्रभारी ने दिल्ली से एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के 11 लाख रुपये, एक सोने की चेन तथा एक मोबाइल बरामद किया है। आरोपियों का नाम अंकुर, राजीव उर्फ सनी तथा लखविंदर उर्फ लकी है। इसके अलावा अंकुर की मां को भी गिरफ्तार किया है। चोरी के बाद सभी आरोपी इधर-उधर भागे फिर रहे थे।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपराध में संलप्तिता की बात स्वीकारते हुए बताया कि मुख्य आरोपी अंकुर जुआ और अय्याशी के कारण काफी कर्ज में डूबा हुआ था। जिन लोगों से अंकुर ने उधार लिये थे वे लोग बार-बार घर आकर पैसा वापस करने को कहते थे। तभी अंकुर ने अपने दोस्त संग मिलकर चोरी की योजना बनाई और अपने दोस्त के घर और तिजोरी की दूसरी चाबी बनवा ली। एक दिन आरोपी अंकुर अपनी मां को पीड़ित दोस्त की मां के पास उसके घर यह कहकर छोड़ आया कि वह दोस्त के वृद्धा मां की सेवा करेगी। किंतु अवसर पाते ही अंकुर ने साथियों सनी व लकी संग मिलकर अपने ही दोस्त के घर से लाखों रूपये और जेवरात उड़ा लिए। पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Tags

Next Story