कैथल के दंपती हत्याकांड में पुलिस को सफलता, मोस्टवांटिड आरोपी सहित चार लोग गिरफ्तार, इस कारण किया था मर्डर

हरिभूमि न्यूज. कैथल
सीआईए-1 पुलिस कैथल ने 24 सितंबर को कैथल में आढ़ती सत्यवान और उसकी पत्नी कौशल्या की हत्या के मामले में वांछित एक लाख रुपये के इनामी मोस्ट वांटिड आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है। उसे शरण देने वाले 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि 24 सितंबर को हाउसिंग बोर्ड मॉडल टाउन कैथल में आढ़ती सत्यवान और उनकी पत्नी कौशल्या की दिनदहाड़े बदमाशों ने चाकुओं से हत्या कर दी थी। मामले में वांछित आरोपी राजेश पुत्र ईश्वर सिंह निवासी डोहर की गिरफ्तारी के लिए कैथल पुलिस की कई टीमें प्रयासरत थी। राजेश की सूचना देने पर पुलिस महानिदेशक द्वारा एक लाख रुपये के घोषणा भी की गई थी। सोमवार अलसुबह इंस्पेक्टर अमित कुमार की अगुवाई में सीआईए-1 की टीम ने गांव ठरवी जिला फतेहाबाद में खेतों से आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया। राजेश को शरण देकर उसकी सहायता करने वाले कर्म सिंह, उसके पुत्र धर्मबीर तथा धर्मेंद्र पुत्र अमिलाल तीनों निवासी गांव ठरवी जिला फतेहाबाद को भी गिरफ्तार किया है।
पैसे के लेनदेन को लेकर की थी आढ़ती दंपती की हत्या
आरोपी ने पैसों के लेनदेन के हिसाब कारण हुई कहासुनी के चलते हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूला है। राजेश काजल नाम की एक महिला के साथ लीव इन रिलेशनशीप में रह रहा था। राजेश ने वर्ष 2017 में काजल के पिता की भी गला घोंटकर हत्या की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS