हथियारों से लैस होकर चार बदमाश पहुंचे पेट्रोल पंप, ढाई लाख लूटकर फरार

हरिभूमि न्यूज. झज्जर : जिले में अपराधी बेखौफ है। जिसका उदाहरण एक पखवाड़े के भीतर हुई वारदातें स्वयं बयां कर रही है। माछरौली बैंक लूट, युवक की गोली मार कर हत्या करने के बाद सोमवार को एक बार फिर अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
सोमवार दिन में चोरी, लूट का प्रयास और देर सांय पेट्रोल पंप (Petrol pump) से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसके चलते जहां लोग दहशत में है, वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगा रहे है।
सोमवार देर सांय बादली क्षेत्र के गांव बामडौला में पेट्रोल पंप से करीब ढाई लाख रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया। हथियारों से लैस बदमाश पेट्रोल पंप कर्मियों से नगदी छीन कर फरार हो गए। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए आवश्यक सबूत जुटाए।
जानकारी के अनुसार गांव के श्रीराम फिलिंग स्टेशन पर सफेद रंग की गाड़ी में आए चार हथियारबंद बदमाशों ने सेल्स मैनेजर के सिर पर बंदूक से बट मारकर उसे घायल कर दिया और उसके पास से करीब ढाई लाख रुपए की राशि छीनकर फरार हो गए।
मामले की सूचना मिलने पर फिलिंग स्टेशन के मालिक आनंद ठेकेदार मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना बादली थाना पुलिस को दी। जिस पर कार्यवाई करते हुए बादली थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचें और मामले की जानकारी ली। पुलिस द्वारा इस संबंध में आस-पास के सभी क्षेत्रों की नाकाबंदी कर आरोपितों की तलाश शुरू करते हुए आगामी कार्यवाई अमल में लाई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS