चार बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वैलर्स से लूटे लाखों के आभूषण

चार बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वैलर्स से लूटे लाखों के आभूषण
X
बदमाशों ने ज्वैलर्स से चाबी लेकर तिजोरी में रखे आभूषण बैग में भरे और फरार हो गए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना का पता लगने पर डीएसपी सतीश गौतम व शहर थाना के प्रभारी सवित मौके पर पहुंचे।

हरिभूमि न्यूज . गोहाना

शहर में गुढ़ा चंगी के निकट एक ज्वैलर्स से चार हथियारबंद बदमाशों ने लाखों रुपये के आभूषण लूट लिए। बदमाशों ने ज्वैलर्स से चाबी लेकर तिजोरी में रखे आभूषण बैग में भरे और फरार हो गए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना का पता लगने पर डीएसपी सतीश गौतम व शहर थाना के प्रभारी सवित मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

सोहनलाल ने शहर में गुढ़ा चुंगी के निकट सोहन ज्वैलर्स के नाम से दुकान कर रखी है। दुकान के ऊपर उनका मकान है। दोपहर को सोहनलाल शोरूम पर अकेले बैठे थे। करीब तीन बजे चार बदमाश बिना नंबर प्लेट की स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। बदमाश मोटरसाइकिल को बाहर खड़ी करके शोरूम में घुसे। उन्होंने अपने चेहरों को कपड़े से ढक रखा था। तीन बदमाशों ने सोहनलाल पर हथियार तान दिए और गोली मारने की धमकी दी। चौथा बदमाश हाथ में बैग लिए हुआ था। बदमाशों ने ज्वैलर्स से तिजोरी की चाबी लेकर उसे खोलने की कोशिश की। तिजोरी नहीं खुलने पर बदमाशों ने सोहनलाल से ही तिजोरी खुलवाई और उसमें रखे सोने व चांदी के आभूषण बैग में भर लिए।

बदमाशेां ने ज्वैलर्स सोहनलाल से उंगलियों में पहनी हुई तीन अंगूठी और गले में पहनी सोने की चेन भी लूट ली। बदमाश आभूषणों के साथ गल्ले में रखे करीब छह-सात हजार रुपये भी लूट ले गए। बदमाश बरोदा रोड की तरफ से आए थे और लूट के बाद महम रोड की तरफ फरार हो गए। घटना का पता लगने पर डीएसपी सतीश गौतम, शहर थाना प्रभारी सवित जांच के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाश रैकी करके आए थे। बदमाशों ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब रोड पर भीड़ कम होती है।

Tags

Next Story