हरियाणा में चार IAS अधिकारियों की नियुक्ति, देखें लिस्ट

हरियाणा में चार IAS अधिकारियों की नियुक्ति, देखें लिस्ट
X
हरियाणा सरकार ने नियुक्ति के आदेशों का इंतजार कर रहे चार आईएएस अधिकारियों ( Ias Officer ) के नियुक्ति एवं स्थानातंरण के आदेश जारी किए हैं।

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने नियुक्ति के आदेशों का इंतजार कर रहे चार आईएएस अधिकारियों ( Ias Officer ) के नियुक्ति एवं स्थानातंरण के आदेश जारी किए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डॉ. विवेक भारती को वित्त विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। इनके अलावा, डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठï को गृह-विभाग की शाखा-द्वितीय में, डॉ. जैनेंद्र सिंह छिल्लर को शहरी स्थानीय निकाय विभाग तथा डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी को पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

संदीप खिरवार को पुलिस आयुक्त पंचकूला का अतिरिक्त कार्यभार

हरियाणा सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अतिरिक्त महानिदेशक ( कानून एवं व्यवस्था ) संदीप खिरवार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा पुलिस आयुक्त, पंचकूला का कार्यभार भी अतिरिक्त रूप से सौंपा है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक (आईटी) राजेंद्र कुमार मीणा को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ- साथ अभिषेक जोरवाल की अवकाश अवधि के दौरान हरियाणा के राज्यपाल के एडीसी (पी) का अतिरिक्त कार्यभार तथा हरियाणा पुलिस सेवा के सुमेर सिंह, एसपी/ एचपीयू को राज्यपाल के एडीसी (एम) स्कवाड्रन लीडर मोहन कृष्णा पी की अवकाश अवधि के दौरान राज्यपाल के एडीसी (एम) का कार्यभार भी अतिरिक्त रूप से सौंपा है।

Tags

Next Story