सड़क हादसे में एक साथ बुझे चार चिराग, 300 फीट गहरी खाई में पलटी कार

हरिभूमि न्यूज़ कलायत/कैथल
माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकले कलायत क्षेत्र के 4 युवकों की गाड़ी 300 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत (Death) हो गई। इनमें जाट शिक्षण संस्थान प्रबन्ध कमेटी के पूर्व प्रधान एंव मालखेड़ी गांव के पूर्व सरपंच दर्शन सिंह के दो बेटे, एक गांव जाखोली और एक गांव बाता का युवक शामिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों मित्र हिमाचल प्रदेश के मनाली घूमने जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इनमें से 3 युवकों के शव कार के बीच फंसे हुए थे तो 1 युवक कार के बाहर पड़ा हुआ था। युवकों की पहचान राहुल (22), मोहित (22), रॉबिन (22) और अभिषेक (20) के रूप में हुई। युवकों की अचानक हुई मौत से इनके गांव में मातम पसर गया है। किसी को विश्वास नहीं हो रहा है सड़क हादसे ने एक साथ चार चिरागों को बुझा दिया है।सगे-संबंधी प्रभावित परिवारों को संभालने में लगे हैं। मनाली जाते समय गंभर पुल (स्वारघाट के पास) 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार हादसे के 2 दिन बाद घने जंगल से मिली।
पुलिस की पड़ताल अनुसार हादसा दो दिन पहले 3 अक्टूबर को घटित बताया जा रहा है। उसी दिन युवकों का परिवार से संपर्क टूटा था। किसी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। युवकों के परिजनों ने जब उन्हें संपर्क करना चाहा तो उनमें से किसी फोन नहीं उठाया। उन्होंने इसकी सूचना कैथल पुलिस को दी। कैथल पुलिस ने इसकी सूचना बिलासपुर पुलिस को दी। पुलिस जांच में युवकों के फोन की लोकेशन स्वारघाट इलाके के पास थाना रामशहर के पास मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वारघाट पुलिस का कॉन्स्टेबल अजय कुमार मंगलवार को गश्त पर था। गंभर पुल के पास पैरापिट टूटी देखी। सन्देह के आधार पर जब सड़क से करीब 300 फीट नीचे घने जंगल में जाकर देखा गया तो सभी युवक कार में मृत मिले कार से बदबू भी आ रही थी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी युवकों को गहरी खाई से बाहर निकाला गया। मृतकों के शव नालागढ़ अस्पताल लाए गए जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS