मात्र चार मिनट में वारदात : रोहतक में सर्राफा कारोबारी से तीन लाख के जेवर और माेबाइल लूट ले गए चार नकाबपोश बदमाश

मात्र चार मिनट में वारदात : रोहतक में सर्राफा कारोबारी से तीन लाख के जेवर और माेबाइल लूट ले गए चार नकाबपोश बदमाश
X
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना के बाद सीआईए और आर्य नगर पुलिस ने एरिया में नाकाबंदी कर जांच पड़ताल की। वहीं घटना पर एसपी राहुल शर्मा ने संज्ञान लेते हुए आर्य नगर थाना पुलिस से जवाब मांगा है।

हरिभूमि न्यूज. रोहतक

जिला में लूटपाट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। शनिवार दोपहर को शहर के पॉश एरिया में स्थित आर्य नगर में चार बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने दुकान के कारीगर के सिर में पिस्तौल का बट मारकर उसे घायल कर दिया और गन पॉइंट पर सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। मात्र चार मिनट में वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाश कैमरे में कैद हुए हैं।

वारदात की सूचना के बाद सीआईए और आर्य नगर पुलिस ने एरिया में नाकाबंदी कर जांच पड़ताल की। वहीं घटना पर एसपी राहुल शर्मा ने संज्ञान लेते हुए आर्य नगर थाना पुलिस से जवाब मांगा है। मामले के अनुसार, शफीक ने आर्य नगर में अपने ही घर में जेवर बनाने की वर्कशाप बनाई हुई है। जहां कारीगर नाजिम काम करता है। शनिवार को कारीगर अकेला ही काम कर रहा था। इस दौरान वह दोपहर करीब 3:45 बजे दुकान पर बैठा हुआ था।

नकाब पहने दो बदमाश आए और आभूषण दिखाने के लिए कहने लगे। वह जैसे ही उन्हें आभूषण दिखाने के लिए खड़ा हुआ, इसी दौरान एक बदमाश ने पिस्तोल निकाल कर उसके सिर पर बट मारा। बट लगने के बाद उसकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया। बदमाश ने उसे गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद बदमाशों ने दुकान से आभूषण उठाकर अपनी जेब में रखने शुरू कर दिए। तीन मिनट के अंदर ही वह आभूषण लेकर भागने लगे, तभी दुकान में उनके दो और साथी घुस गए। उन्होंने आपस में इशारा किया और फरार हो गए। सामान की कीमत करीबन पौने तीन लाख है, जिसमें सोने चांदी के जेवर शामिल हैं।


पुलिस को जानकारी देते पीड़ित।

कैमरे में कैद हुए आरोपित

पुलिस जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हुए पाए गए। कैमरा वारदात स्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर ही है। फुटेज में एक स्कूटी पर दो बदमाश खड़े दिखाई दे रहे हैं जबकि कुछ पल के बाद ही वह दुकान की तरफ जाते हैं। करीबन 4 मिनट बाद ही वह दो अन्य साथियों के साथ भागते हुए वापिस स्कूटी की तरफ आते हैं और चारों स्कूटी पर ही सवार होकर मौके से फरार हो जते हैं।

Tags

Next Story