Jind : गाड़ी लूटने वाले चार शातिर लूटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े

Jind : गाड़ी लूटने वाले चार शातिर लूटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े
X
हितेंद्र से लूट मामले में सीआईए स्टाफ तथा सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव कंडेला के निकट लाल रंग की गाड़ी के साथ संदिग्ध हालात में खड़े हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने युवकों को काबू कर लिया।

हरिभूमि न्यूज : जींद

सीआईए स्टाफ (CIA Staff) ने पांच दिन पहले महिला थाना के पीछे से असलहा के बल पर लूटी गई गाड़ी को बरामद कर चार शातिर लूटेरों (Robbers) को गिरफ्तार किया है। लूटेरे गाड़ी को बेचने की फिराक में थे। पुलिस (Police) पकड़े गए लूटेरों से पूछताछ कर रही है।

सेक्टर 11 निवासी हितेंद्र आठ जुलाई रात को फिलिंग स्टेशन (Filling station) से गाड़ी में तेल डलवाकर अपने घर की तरफ लौट रहा था। महिला थाना के पीछे बाइक सवार चार युवकों ने असलहा के बल पर हितेंद्र से गाड़ी, 12 हजार रुपये की नगदी, मोबाइल फोन को लूट लिया और अपना बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने हितेंद्र की शिकायत पर अज्ञात चार युवकों के खिलाफ लूट तथा शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

गांव कंडेला के निकट धरे गए लूटे, गाड़ी को किया बरामद

सीआईए स्टाफ तथा सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव कंडेला के निकट लाल रंग की गाड़ी के साथ संदिग्ध हालात में खड़े हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने युवकों को काबू कर लिया। जब गाड़ी के बारे में पूछताछ की तो वह लूट की मिली। तलाशी लिए जाने पर युवकों के कब्जे से पिस्टल, जिंदा कारतूस व एक खिलौना गन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों की पहचान वार्ड नम्बर एक सफीदों निवासी दीपक उर्फ मच्छी, वार्ड नम्बर 17 सफीदों निवासी अंकित, गुरविंद्र उर्फ गिंद्र, शिव उर्फ मंगल के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे लूटी गई गाड़ी को पंजाब में बेचने के लिए जा रहे थे। सिविल लाइन थाना पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है।

सीआईए स्टाफ प्रभारी विरेंद्र खर्ब ने बताया कि महिला थाना के निकट से लूटी गई गाड़ी को बरामद कर चार लूटेरे युवकों को असलहा समेत काबू किया है। युवक लूटी गई गाड़ी को बेचने के लिए पंजाब जा रहे थे। फिलहाल युवकों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Tags

Next Story