हादसे में बच्चे की मौत : दादी संग सब्जी मंडी जा रहा था चार साल का बलकार, पिकअप चालक ने सिर पर चढ़ाई गाड़ी

शाहबाद ( कुरुक्षेत्र )
कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद की सब्जी मंडी में एक पिकअप गाड़ी के टायर के नीचे आने से 4 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद पिकअप गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की दादी रोशनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार को वह और उसका पोता बलकार शाहबाद सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए आए थे।
बलकार उसके आगे-आगे पैदल चल रहा था। जब वे सब्जी मंडी के गेट पर पहुंचे तो मंडी के अन्दर से एक महिन्द्र पिक अप का ड्राइवर अपनी गाडी को तेज रफ्तार गलफत लापरवाही बिना होरन से चलाता हुआ आया। देखते ही देखते पिकअप गाड़ी के ड्राइवर ने उसके पोते जसबीर के सिर पर गाड़ी का अगला टायर चढ़ा दिया जिससे उसके पोते को सिर में काफी चोटें लगी। गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग गया।
बलकार को इलाज के लिए शाहबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसके बलकार को मृत घोषित कर दिया। वही शाहबाद हुडा चौकी प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी में एक पिक अप के नीचे आने से बच्चे की मौत हो गई है। सूचना पाकर वे तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में भिजवाया। पिकअप गाड़ी का चालक मौके का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया। पिकअप को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS