सिरसा : चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

सिरसा : चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
X
पुलिस ने पीडि़त बच्ची का सिरसा के नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाया जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई है।

हरिभूमि न्यूज : सिरसा

ऐलनाबाद शहर में चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म (Misdeed) करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। बताया जाता है कि पीड़ित(Victim) परिवार उक्त व्यक्ति के घर में किरायेदार हैं और मौका पाकर आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि उसका परिवार पिछले पांच वर्षों से नानक राम के मकान में किराये पर रह रहा है। बीती 2 अक्टूबर की रात को नानक राम के बेटे सुनील ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जब वह घर आई तो बच्ची ने उसे सब कुछ बता दिया। वह बच्ची को लेकर पुलिस थाना पहुंची और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने पीड़ित बच्ची का सिरसा के नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाया जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी सुनील के खिलाफ बलात्कार कर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Next Story