नरवाना: दो बाइकों की भिड़ंत में चार युवकों की मौत, दो गंभीर

हरिभूमि न्यूज नरवाना
दबलेन गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत में चार युवकों की मौत व दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही आसपास के लोगों ने घायलों को नरवाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है यह चार युवक दो बाइकों पर सवार होकर दबलैन गांव के पास से गुजर रहे थे तो दोनों बाइकों की दबलैन गांव के पास आमने सामने से टक्कर हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार संजय निवासी लोहचाब नरवाना की मेला मंडी में अपनी धान बेचकर बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव जा रहा था तो तब गांव के पास ही सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
संजय अपनी बाइक पर अकेला था और दूसरी बाइक पर पांच युवक सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार इस हादसे में रोहतास पुत्र भगतराम पिंजपुरा, विक्रम पुत्र सूरजभान सांगन हाल आबाद नरवाना, दीपक पुत्र टेकचंद ढाकल, संजय निवासी लोहचब की मौत हुई है। वहीं सचिन पुत्र ज्ञानचंद निवासी ढाकल, अजय पिंजपुरा गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS