युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर चार युवकाें ने किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो किया वायरल

युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर चार युवकाें ने किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो किया वायरल
X
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। मामले में अभी आरोपित फरार हैं।

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

युवती ने चार युवकों पर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। मामले में अभी आरोपित फरार हैं।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर की एक कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात विकास व मनोज से हुई थी। उन्होंने एक दिन उसे मिलने के लिए बुलाया। आरोप है कि इस दौरान आरोपितों ने उसे कोई नशीला पदार्थ पिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। आरोप है कि इस दौरान आरोपितों ने अपने साथी कृपाल व एक अन्य युवक के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। बाद में जब उसे होश आया तो आरोपितों ने उसे मामले के बारे में किसी को बताने पर उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। उस समय वह वीडियो वायरल होने के डर से चुप हो गई। मगर कुछ दिन के बाद आरोपितों ने उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

परेशान होकर उसने आरोपितों के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित विकास, मनोज, कृपाल व एक अन्य के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। मामले में अभी आरोपित फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगी है।

Tags

Next Story