नारनौल-दादरी सड़क होगी फोरलेन, मंजूरी मिली

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
नारनौल-दादरी सड़क को चारमार्गी बनाने के लिए सरकार ने 225 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है तथा जल्दी ही इसकी टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए नांगल चौधरी विधायक डा. अभय सिंह यादव ने बताया कि इस सड़क की हालत को देखते हुए 20 दिसंबर 2020 को नारनौल में हुई रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष यह मामला पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के अतिरिक्त उन्होंने भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था। मुख्यमंत्री ने स्टेज से ही इस सड़क को चारमार्गी बनाने की घोषणा की थी।
उन्होंने बताया कि तदोपरांत इस रोड की मरम्मत के लिए चार करोड़ रुपये की राशि हरियाणा सरकार द्वारा जारी कर दी गई थी। इस सड़क के अधिकांश भाग की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। सरकार से लगातार संपर्क में रहकर इस सड़क को चारमार्गी बनाने के प्रयास जारी थे। अब हरियाणा सरकार ने इसके चारमार्गी बनाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है तथा इसकी टेंडर प्रक्रिया अब प्रारंभ हो जाएगी।
यह सड़क राजस्थान समेत हरियाणा के इस भाग के लिए अति महत्वपूर्ण सड़क है तथा महेंद्रगढ़ जिले के बीचोबीच जाती है। इस क्षेत्र के लोगों के अतिरिक्त उत्तरी भारत के दूसरे प्रदेशों के वाहन भी इस मार्ग से भारी संख्या में गुजरते हैं। इस सड़क की स्थिति जिले के विकास की द्योतक रही है। इसलिए सरकार ने तुरंत इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री के आदेश पर इस पर गति से कार्य प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री जो पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर भी हैं, दोनों ही धन्यवाद के पात्र हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS