Haryana Budget Session : हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन, इस मुद्दे पर हंगामा करेगी कांग्रेस, कल बजट पेश करेंगे सीएम

योगेंद्र शर्मा : चंडीगढ़
विधानसभा हरियाणा के बजट सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होने जा रही है। इसके बाद मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री हरियाणा का बजट पेश करेंगे। यह मनोहर लाल का तीसरा बजट होगा, दूसरी तरफ कांग्रेस इस बार के बजट-सत्र को लेकर पहले ही दिन से अपनी आक्रामक नीति अपनाए हुए हैं। जबरन धर्मांतरण बिल को लेकर शुक्रवार 4 मार्च को हरियाणा विधानसभा में कांग्रेसी विधायकों ने जमकर हंगामा करते हुए बिल पेश होते ही हंगामा और नारेबाजी करते हुए सदन की कार्यवाही में घंटों व्यवधान रखा था। इतना ही नहीं यह बिल प्रस्तुत करते ही कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ रघुवीर कादियान ने इसकी प्रति फाड़ दी थी।
बिल की कॉपी फाड़ देने से नाराज स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने उन्हें माफी मांगने और खेद व्यक्त करने के लिए कहा था। लेकिन कादियान तैयार नहीं थे। बाद में स्पीकर ने चेतावनी को भी अनदेखा करने वाले कादियान को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। कुल मिलाकर कादियान के निलंबन के विरोध में हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायकों ने शुक्रवार को सदन की दोपहर बाद की कार्यवाही का विरोध करते हुए नारेबाजी और हंगामा किया था।
इतना ही नही कांग्रेस पार्टी के विधायक दोपहर बाद चले सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही का विरोध वह बहिष्कार कर बाहर चले गए थे। कांग्रेस के विधायक कदियान का निलंबन वापस किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस बार विधानसभा के सत्र में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने के साथ-साथ किसानों की फसल का खराबा और बेरोजगारों की हालत के साथ-साथ कर्मचारी संगठनों के आंदोलन सहित काफी मुद्दों पर विपक्ष की ओर से हमले किए जा रहे हैं।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले कांग्रेसी विधायकों की चंडीगढ़ में बैठक बुला ली है। बैठक में नेता विपक्ष की अध्यक्षता में सभी कांग्रेसी विधायक आगे की रणनीति पर विचार मंथन के बाद सदन में जाएंगे जहां पर कार्रवाई शुरू होते ही हंगामे और निलंबन को वापस लिए जाने की मांग करेंगे। कांग्रेस बिना शर्त में बिना माफी के कादियान की वापसी के पक्ष में है जबकि हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता और हरियाणा विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री कमर पाल गुर्जर समेत तमाम भाजपा नेता डॉ रघुवीर कादियान से माफी मंगवाने की शर्त पर अड़े हुए हैं।
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का सोमवार को चौथा दिन है। चौथे दिन सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे बुलाई गई है, आमतौर पर अवकाश के बाद दोपहर 2 बजे कार्रवाई शुरू होती है। इसके ठीक एक दिन बाद मंगलवार को हरियाणा का बजट आना है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को हरियाणा विधानसभा में बतौर वित्त मंत्री हरियाणा तीसरे साल बजट पेश करेंगे। मनोहर लाल बजट पेश करने से पहले केंद्र की तर्ज पर विभिन्न विभागों की 8 पूर्व बजट बैठक कर चुके हैं। इसके अलावा वे विधायकों मंत्रियों व्यापारी वर्ग किसान प्रतिनिधियों के साथ-साथ अन्य वर्गों से भी बजट को लेकर फीडबैक ले चुके हैं ताकि राज्य के बजट में सभी के विचार और सुझावों के आधार पर बदलाव किया जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS