धोखाधड़ी का अजीब मामला : मशीन में गड़बड़ कर एटीएम से निकालते रहे रुपये, खाते से एक रुपया भी नहीं कटा

धोखाधड़ी का अजीब मामला : मशीन में गड़बड़ कर एटीएम से निकालते रहे रुपये, खाते से एक रुपया भी नहीं कटा
X
यह सात लाख रुपये की राशि एटीएम से एक माह के दौरान निकाली गई है। धोखाधड़ी का पता लगने के बाद बैंक के मुख्य प्रबंधक ने दोनों खाताधारकों के खिलाफ शहर थाना में केस दर्ज कराया है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

एटीएम कार्ड के जरिए बैंक से ठगी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दो खाता धारक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ से अपने एटीएम कार्ड के जरिए सात लाख रुपये से अधिक की राशि निकाल चुके हैं, लेकिन दोनों के खाते से एक रुपया भी नहीं कटा। दोनों खाता धारकों द्वारा सरकुलर रोड स्थित बूथ पर 36 बार अपने एटीएम कार्ड का प्रयोग भी किया गया है। यह सात लाख रुपये की राशि एटीएम से एक माह के दौरान निकाली गई है। धोखाधड़ी का पता लगने के बाद बैंक के मुख्य प्रबंधक ने दोनों खाताधारकों के खिलाफ शहर थाना में केस दर्ज कराया है।

शिकायत में बैंक के मुख्य प्रबंधक रामनिवास ने कहा कि आरोपितों द्वारा सात लाख सात हजार रुपये निकाल गए हैं। आरोपित रुपये निकालने के लिए मशीन के डिस्पेंसर के साथ कोई छेड़खानी करते थे, जिससे सभी ट्रांजेक्शन बैंक को असफल रिपोर्ट होती हैं, जबकि शातिर दोनों युवक हर ट्रांजेक्शन पर मशीन के डिस्पेंसर से नकदी निकाल लेते। खाताधारक का खाता डेबिट होने के बाद आटो रिवर्सल से हर बार क्रेडिट हो जाता है। दोनों द्वारा यह प्रक्रिया करीब 36 बार दोहराई गई है। आरोपित सात लाख सात हजार रुपये निकाल ले गए, जबकि बैंक खातों से एक भी रुपये नहीं निकले। शहर थाना पुलिस ने मुख्य प्रबंधक रामनिवास की शिकायत पर दोनों खाता धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story