बिनैन खाप के प्रधान समेत 25 लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, पढ़ें पूरा मामला

जींद। धोखाधड़ी कर जमीन तथा सौदा हुई राशि हड़पने पर गढ़ी थाना पुलिस ने बिनैन खाप के प्रधान समेत 25 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव खरल निवासी पालाराम तथा दिलबाग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनकी गांव में 44 कनाल 17.6 मरले कृषि योग्य जमीन है। अजय, राजबाला व नम्बरदार राजसिंह, बिनैन खाप के प्रधान नफेसिंह नैन समेत कुछ अन्य लोगों ने गुमराह करके उनकी जमीन हड़प ली। उनके चैकों को भी खुर्द बुर्द कर दिया गया। जब उन्होंने विरोध जताया तो उन्हें बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई और उनके सामाजिक बहिष्कार जैसे कदम उठाए गए। दोनों ने बताया कि अनपढ़ होने के चलते उनके अंगूठे लगवाकर रजिस्टरी अजय के नाम करवा ली। जो चेक दिए थे उन्हें भी आरोपितों ने गुमराह कर वापस ले लिए।
गढ़ी थाना पुलिस ने पालाराम तथा दिलबाग की शिकायत पर रतना, अजय, राजबाला, जिलेसिंह, शंकर, धर्मा, लीला, रामफल, धर्मबीर, राज नम्बरदार, अजमेर, प्रकाश, मेला राम, रामनिवास, बिंद्र, सुभाष, कुलदीप, राममेहर, सूबा, सरोजबाला, रघबीर, प्रदीप, बिंद्र, गांव दनौदा कलां निवासी बिनैन खाप प्रधान नफेसिंह नैन, प्रदीप, बलवान के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गढ़ी थाना प्रभारी सुखबीर ने बताया कि शिकायत के आधार पर 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमे जमीन व राशि हड़पने के आरोप लगाए गए है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS