Ambala : एटीएम बूथ में फ्रॉड करते पकड़ा तो ठग बोला मैं तो रिपोर्टर हूं

Ambala : एटीएम बूथ में फ्रॉड करते पकड़ा तो ठग बोला मैं तो रिपोर्टर हूं
X
अंबाला जिले(Ambala district) के बराड़ा में लड़की की समझदारी से न केवल एटीएम ठगी होने से बच गई बल्कि दोनों ठग भी धर लिए गए। इसमें से इनमें से एक युवक रोहतक का तो दूसरा जींद का बताया जा रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

हरिभूमि न्यूज.अंबाला

बराड़ा (Barara) में एक लडकी जब अपनी माता का एटीएम कार्ड (ATM card) लेकर एटीएम बूथ में गई तो दो लोगों ने उसके साथ एटीएम बदलने की ठगी करने की कोशिश की। लेकिन लड़की की समझदारी से न केवल एटीएम ठगी होने से बच गई बल्कि दोनों ठग भी धर लिए गए। मामला शुक्रवार शाम का है। प्रीत नगर निवासी गीतिका गुप्ता अपनी माता के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने सैंट्रल बैंक के एटीएम में गई। उस वक्त बाहर दो लोग खड़े थे।

उन्होंने कहा कि मैडम आप पहले पैसे निकाल लो। जब लडकी ने पैसे निकाले तो उसी समय एक लड़का अंदर आया। उसने लडकी के हाथ में एटीएम कार्ड को देखकर कहा कि आपका एटीएम कार्ड एसबीआई बैंक का है। दूसरे किसी बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकलवाने पर पैसे ज्यादा कटते हैं। इसलिए आप अपना बैलेंस चेक कर लो। ठगों ने लडकी को अपनी बातों में उलझा कर उसके एटीएम को अपनी जेब में रखी एक छोटी सी स्वैप मशीन में स्वैप किया तो तभी तभी बाहर खड़ा दूसरा व्यक्ति अंदर आ गया।

जब लडकी ने एटीएम कार्ड स्वैप करने के बारे में पूछा तो दोनों लोग अपने आपको रिपोर्टर बताने लगे। दोनों व्यक्तियों का एक साथी बाहर खड़ा था। जब दोनों लडकी से बहस करने लगे तो उस वक्त वहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। दोनों ठग अपनी स्वैप मशीन वहीं पर गिराकर भागने लगे। लेकिन बाजार के लोगों ने दोनों को मौके पर काबू कर पुलिस को सौंप दिया। इनमें से एक युवक रोहतक का तो दूसरा जींद का बताया जा रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

क्या कहते है थाना प्रभारी-बराड़ा थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि मामले को सीआईए स्टाफ को सौंपा गया है। अभी तक दोनों ठक अपने आपको रोहतक व जींद का बता रहे हैं। बाकि जांच में सच का पता लगाया जाएगा।


Tags

Next Story