मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर धोखाधड़ी, एक काबू

पंचकूला : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर-10 इन्चार्ज प्रताप सिंह द्वारा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए सीट बुक करवाने के नाम पर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नरहरी नारायण सिंह सेहगल वासी सेक्टर-71 मोहाली पंजाब के रुप में हुई है। गिरफ्तार किये गये आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित विवेक वालिया वासी चंडीगढ़ ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसने अखबार में छपे विज्ञापन के माध्यम से उपरोक्त व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में सीट के नाम पर सम्पर्क किया था। जिसने कहा कि वह बठिंडा मेडिकल कॉलेज में सीट दिलवा देगा, जिसके लिए अलग से 2 लाख रुपये लगेंगे और कहा कि अगर वह सीट नहीं करवा सका, तो वह आपके पूरे रुपये वापस कर देगा और अगर आप सीट नहीं लेना चाहते, तो बाद में तो आपको 1 लाख रुपये मिलेंगे।
पीड़ित ने बताये गये कॉलेज में दाखिला लेने से मना कर दिया और कहा कि मेरे 1 लाख रुपये वापस कर दो। उस व्यक्ति ने पैसे वापस देने से मना कर दिया और कहा कि वह 1 सीट सेन्ट्रल कोटा में एरेंज कर देगा, जिसने 60 हजार रुपये किश्त पर ले ली। उसके बाद जब पीड़ित को लगा कि यह व्यक्ति उसके साथ धोखाधड़ी कर रहा है, जब व्यक्ति ने उसे अपने रुपये वापस मांगे, तो उसने रुपये देने से मना कर दिया और कहा कि अगले साल आपको आपके रुपये मिलेंगे और उपरोक्त व्यक्ति पीड़ित से 5 लाख रुपये ले चुका था।
उसके बाद उसने कहा कि उसको 5 लाख रुपये की जरुरत है अपने बेटे की नौकरी के लिए और वह सप्ताह के बाद उसके रुपये लौटा देगा। उस व्यक्ति ने पीड़ित व्यक्ति के साथ करीब 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है, जिस बारे में थाना सेक्टर-5 शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 406/420/386/506/120बी के तहत थाना सेक्टर्र-5 में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आगामी अनुसंधान कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी को कल दिनांक चार मार्च को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS