खुद को भारतीय सेना का जवान बताकर कार बेचने के नाम पर की ठगी

हरिभूमि न्यूज : कैथल
सिविल लाइन कैथल पुलिस (Kaithal Police) ने भारतीय सेना का जवान बताकर कार देने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ 160300 की धोखाधड़ी (Fraud) करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में ढांड रोड कैथल के राकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि वह कार खरीदना चाहता था। इसे लेकर उसने एक फेसबुक पर स्विफ्ट कार बेचने के लिए डाली गई पोस्ट को देखा। इसमें जितेंद्र कुमार निवासी छत्तीसगढ नाम से एक व्यक्ति ने अपना फोन नंबर डाला हुआ था। जब उसने डाले गए फोन नंबर पर संपर्क किया तो जितेंद्र कुमार ने अपना आपको भारतीय सेना का जवान बताया और अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो प्रति भी उन्हें दिखाई। उसकी उससे कार खरीदने के लिए बात हुई तो उसने कार की फोटो व आरसी की फोटो भी भेज दी और खुद को सेना का जवान बताकर कार बेचने की बात कही। उसने बताया कि वह जैसलमेर में सेना में कार्यरत है और वह सेना की कोरियर सेवा के माध्यम से आपको कार भिजवा देगा। इसके लिए उसने कोरियर खर्च के लिए 11400 की राशि पेटीएम के माध्यम से जमा करवाने की बात की। वह उसकी बातों में आ गया और उसने 11 नवंबर 2019 को बताए गए पेटीएम में राशि जमा करवा दी। इसके बाद 12 नवंबर को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई इसमें उस व्यक्ति ने खुद को गुलशन कुमार बताते हुए भारतीय सेना कोरियर सेवा का व्यक्ति बताया और कहा कि उसकी कार रास्ते में आ रही है और इसके लिए उसे 37000 जमा करवाने की बात की।
इस पर उसने जितेंद्र से बात की और जितेंद्र ने उसे कहा कि वह राशि भी उसने पेटीएम के माध्यम से जमा करवा दे। इसके बाद फिर से आरोपियों ने उसे 42500, 39000, और 30400 की राशि जमा करवा ली। बाद में आरोपी उसे कार को नरवाना होने का दावा करता रहा और पैसे जमा करवाने के बाद भी कार की डिलीवरी नहीं दी। बाद में उसे पता चला कि उसके साथ आरोपियों ने धोखाधड़ी की है। मामले के जांच अधिकारी सिविल लाइन कैथल पुलिस के सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया कि पुलिस ने छत्तीसगढ़ बिलासपुर के जितेंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS