Fraud : फर्जी प्रॉपर्टी ID बनाकर बेची जमीन, JE सहित क्लर्क और उद्यमी पर केस दर्ज

समालखा ( पानीपत )
पानीपत के समालखा नगर पालिका एरिया में जमीन को धोखाधड़ी से अवैध तरीके से बेचने का मामला सामने आया है। जिसमें नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता गौरव भारद्वाज और संपत्ति कर क्लर्क विकास बजाड ने आरोपी जमीन विक्रेता के साथ मिलकर गलत रिकार्ड दर्शाया। इसके आधार पर नई प्रॉपर्टी आईडी बनाई और 64 वर्ग गज जमीन को बेच दिया। वहीं, मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो 14 नवंबर को स्पेशल टीम गठित की गई। जिसमें पानीपत नगर निगम के उप निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह सचिव प्रदीप कुमार नगर पालिका समालखा के एमई राजकुमार पुलिस चौकी समालखा के एसआइ सुरेंद्र सिंह को शामिल किया गया। पुलिस ने अब जांच रिपोर्ट पर जेई व क्लर्क समेत तीन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
वहीं, टीम ने नगर पालिका समालखा के रिकार्ड का अवलोकन किया तो पाया कि आवेदनकर्ता सुरेश की प्रॉपर्टी आईडी बनाते समय संबंधित वार्ड लिपिक विकास व कनिष्ठ अभियन्ता गौरव द्वारा मौके पर जाकर न तो प्रॉपर्टी का मुआयना किया और न ही प्रॉपर्टी धारक का उक्त प्रॉपर्टी में खड़ा करके फोटो लिया। संपत्ति कर शाखा लिपिक विकास बजाड़ व कनिष्ठ अभियंता गौरव ने कार्यालय प्रोफार्मा पर सचिव के हस्ताक्षर करवाए बिना ही अपनी यूजर आईडी से ऑनलाइन बना दिया। इधर, जांच में सामने आया कि टैक्स डिमांड एवं कलेक्शन रजिस्टर में वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 में प्रॉपर्टी आईडी में सचिन को 310 वर्ग गज पहले ही अलॉट किया गया था। नगर पालिका द्वारा पोर्टल पर प्रॉपर्टी आईडी संबंधित डाटा निदेशालय में अपडेट किया उस समय संबंधित आईडी का विवरण शाखा कर्मचारियों ने नहीं भेजा।
दूसरी ओर, रिकार्ड नहीं भेजने कारण प्रॉपर्टी आईडी सचिन के नाम अपडेट नहीं हो पाई। जिसका फायदा उठाकर वार्ड क्लर्क व कनिष्ठ अभियंता द्वारा यह आईडी सुरेश कुमार के नाम अलॉट कर दी। लेकिन जेई गौरव व क्लर्क विकास द्वारा न तो मौके का मुआयना किया गया और न ही सचिव से इस पर हस्ताक्षर किए बिना प्रॉपर्टी आईडी बना दी। वहीं, आरोपी सुरेश कुमार ने प्रॉपर्टी आईडी बनने के बाद इस 64 वर्ग गज जमीन को आगे बेच दिया। जब जांच में धोखाधड़ी से जमीन की प्रॉपर्टी आईडी बनाकर बेचने की पुष्टि हुई तो पुलिस ने तीनों जेई गौरव भारद्वाज, क्लर्क विकास बजाड व उद्यमी सुरेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS