वीआईपी नंबर देने के नाम पर लगाई 43 हजार की चपत

वीआईपी नंबर देने के नाम पर लगाई 43 हजार की चपत
X
साइबर क्राइम पालम विहार में वीआईपी मोबाइल नंबर देने के नाम पर 43 हजार रुपये ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

साइबर क्राइम पालम विहार में वीआईपी मोबाइल नंबर देने के नाम पर 43 हजार रुपये ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-17 निवासी राजकुमार ने कहा कि उसके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई। जिसने उसे वीआईपी नंबर देने की बात कही। राजकुमार इसके लिए तैयार हो गया तो फोन करने वाले ने उसे एडवांस पेमेंट करने के लिए कहा।

राजकुमार ने उसके पेटीएम अकाउंट में कुल 43 हजार रुपये ट्रांस्फर कर दिए। इसके बाद फोन करने वाले नंबर ही स्विच ऑफ हो गया। अब राजकुमार के पास अलग नंबर से कॉल आ रही है और उसमें वीआईपी नंबर के लिए पेमेंट करने के लिए कहा जा रहा है। राजकुमार का आरोप है कि फोन करने वाला वहीं आरोपी है जिसने उसके साथ ठगी की है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

Tags

Next Story