Sonipat : गंदे नालों में स्लेब डलवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, महिला सरपंच व ग्राम सचिव संस्पेड

Sonipat : गंदे नालों में स्लेब डलवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, महिला सरपंच व ग्राम सचिव संस्पेड
X
विकास कार्यो के लिए पंचायत (jury) को मिली लाखों रुपये की धनराशि का गबन करने के आरोप में जिला उपायुक्त ने पीपली गांव की कार्यवाहक महिला सरपंच व ग्राम सचिव को संस्पेड कर दिया। जिला प्रशासन की तरफ से दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

विकास कार्यो के लिए पंचायत (jury) को मिली लाखों रुपये की धनराशि का गबन करने के आरोप में जिला उपायुक्त ने पीपली गांव की कार्यवाहक महिला सरपंच व ग्राम सचिव को संस्पेड (Suspended) कर दिया। जिला प्रशासन की तरफ से दोनों को कारण बताओ नोटिस(Notice) जारी किया हैं। विकास के नाम पर हुए गबन जांच करने के लिए डीडीपीओं को आदेश दिए गए हैं। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी जिला प्रशासन की तरफ से शुरू कर दी हैं।

खरखौदा क्षेत्र के गांव पीपली के ग्राम प्रधान एक मामले में जेल में हैं। उनके स्थान पर पिछले दिनों उपायुक्त ने गीता देवी को कार्यवाहक ग्राम सरपंच बना दिया था। उपायुक्त को सूचना मिली थी कि गांव में लाखों रुपये का घपला किया गया हैं। उसके आधार पर बीडीपीओ से प्रारंभिक जांच कराई। जांच में सामने आया कि ग्राम सरपंच और ग्राम सचिव ने मिलकर सरकारी खाते से 15 लाख रुपये निकाल लिए। इन रुपयों से गांव के नालों पर स्लैब डलवाने का दावा किया गया। जबकि नालों पर स्लैब की न तो जरूरत थी और न ही इसके लिए विधिवत अनुमति प्राप्त की गई थी। गांव की विकास समिति से इसके लिए अनुमोदन नहीं कराया गया।

कथित रूप से डाले गए स्लैब के बिल भी नहीं लगाए गए। जांच में लाखों रुपये के गबन का होना सामने आया हैं। जिसके बाद जिला उपायुक्त ने दोनों को सरकारी धनराशि के खुर्द-बुर्द करने का आरोपित मानते हुूए बृहस्पतिवार को सस्पेंड कर दिया। होगा केस दर्ज

विकास के लिए पंचायत को मिली धनराशि को गलत प्रयोग करने का मामला जांच रिपोर्ट में सामने आया हैं। जिसकी आगामी जांच डीडीपीओ को सौंपी हैं। जल्द दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। -श्याम लाल पुनिया, जिला उपयुक्त।

Tags

Next Story