फिल्मों में रोल दिलवाने का झांसा देकर ठगी, फिल्म प्रोडक्शन संचालक गिरफ्तार, कई राज्यों में केस हैं दर्ज

फिल्मों में रोल दिलवाने का झांसा देकर ठगी, फिल्म प्रोडक्शन संचालक गिरफ्तार, कई राज्यों में केस हैं दर्ज
X
पुलिस ने आरोपित बेअंत उर्फ प्रीत ओजला को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपित से महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर

शहर की सरोजनी कॉलोनी निवासी एक युवक समेत विभिन्न राज्यों के युवकों को पंजाबी फिल्मों में रोल दिलवाने व विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठने वाले फिल्म प्रोडक्शन के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित के खिलाफ हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में युवाओं से पैसे ठगी करने के दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपित से महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

शहर की सरोजनी कॉलोनी निवासी अतुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत अप्रैल में उसकी मुलाकात पंजाब के तरनतारन निवासी महाम्यूजिक फिल्म प्रोडक्शन प्राइवेट लि. के संचालक बेअंत उर्फ प्रीत ओजला से हुई। आरोपित ने उसे पंजाबी फिल्मों में रोल दिलवाने या विदेश भेजकर अच्छा रोजगार दिलवाने का आश्वासन दिया। आरोपित ने उससे 25 लाख रुपये मांगे। उसने आरोपित को गत 24 अप्रैल को यह राशि दे दी। पर उसने उसे कोई रोजगार नहीं दिलवाया और रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित बेअंत उर्फ प्रीत ओजला के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर उसे रोपड़ से गिरफ्तार किया।

आरोपित के खिलाफ कई मामले दर्ज

मामले की जांच कर रही पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा दो के प्रभारी महरूफ अली ने बताया कि आरोपित बेअंत उर्फ प्रीत ओजला अपनी फिल्म प्रोडक्शन के माध्यम से लोगों से रोल दिलवाने अथवा विदेश भेजने के नाम पर पैसे ऐंठता था। आरोपित के खिलाफ प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब व अन्य राज्यों में कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। आरोपित का पुलिस रिमांड लिया गया है। पूछताछ में आरोपित से महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

Tags

Next Story