Rohtak में डालर एक्सचेंज के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस ने ईरानी नागरिक को दबोचा

Rohtak में डालर एक्सचेंज के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस ने ईरानी नागरिक को दबोचा
X
थाना प्रभारी सांपला निरीक्षक कुलबीर सिंह ने बताया संजय शर्मा निवासी गांव ईस्माइला ने धोखाधड़ी की शिकायत दी थी।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

पुलिस ने डॉलर एक्सचेंज करने के नाम पर धोखधड़ी करके रुपये हड़पने के आरोप में एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। आरोपित को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी सांपला निरीक्षक कुलबीर सिंह ने बताया संजय शर्मा निवासी गांव ईस्माइला ने धोखाधड़ी की शिकायत दी थी। जिसके आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई थी।

जांच में सामने में आया कि 20 मई संजय गांव में स्थित मोबाइल रिचार्ज की दुकान पर रिचार्ज कराने के लिए गया था। थोड़ी देर में कार में सवार दो विदेशी व्यक्ति दुकान में आए, जिसमें से एक व्यक्ति ने विदेशी नोट दिखाकर सजंय को डॉलर एक्सचेंज करने के लिए कहा। संजय ने व्यक्ति को 26 हजार 700 रुपये दे दिए। दोनों व्यक्ति मिलकर रुपयों को देखने लगे। दोनों व्यक्ति संजय को वापस रुपये देकर गाड़ी लेकर चले गए। संजय ने रुपये चेक किए तो 8 हजार रुपये कम मिले। मामले की जांच कर रहे एएसआई अरविन्द ने बताया कि जांच के दौरान शहरयार अखलाघ निवासी करज, ईरान हाल लाजपत नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।

Tags

Next Story