पानीपत में फाइनेंस कंपनी को चपत : उपभोक्ताओं से 30 लाख रुपये लेकर 3 कर्मचारी फरार

पानीपत। पानीपत के गांव मतलौडा में लोन देने वाली कंपनी के तीन कर्मचारी कंपनी के 3035149 रुपए लेकर फरार हो गए। यह राशि तीनों कर्मचारियों ने ऋण लेने वालों से किश्त के रूप में वसूल किए थे और यह राशि तीनों ने कंपनी में जमा नहीं करवाए। इधर, कंपनी के प्रबंधन ने पानीपत पुलिस से तीनों कर्मचारियों की शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। चार माह तक आरोपियों पर केस दर्ज नहीं किए जाने पर कंपनी ने करनाल रेंज के आईजी से लिखित शिकायत की। आईजी के आदेश पर थाना मतलौडा पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के अलवर के मूल निवासी मोहित ने बताया कि वह भारत फाइनेंशियल इंक्लुजन लिमिटेड की मतलौडा शाखा में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत है। यह कंपनी एक निजी बैंक की सहायक कंपनी है।
कंपनी गांव और शहर में जरूतमंद महिलाओं को स्वरोजगार करने के लिये ऋण उपलब्ध करवाती है। मोहित ने बताया कि उनके तहत कंपनी में मनीष कुमार निवासी जिला गाजियाबाद यूपी भी काम करता था। जिसने 2572693 रुपए की राशि का गबन किया है। इसके अलावा कंपनी में काम करने वाले शशि निवासी नीलोखेड़ी जिला करनाल ने 250518 रुपए का और तीसरे कर्मचारी प्रदीप कुमार निवासी सिरसा ने 211938 रुपए की धोखाधड़ी की है। उन्होंने बताया कि मनीष, शशि व प्रदीप, भारत फाइनेंशियल इंक्लुजन लिमिटेड के लिए जींद जिला के सफदों क्षेत्र में ऋण देने और ऋण लेने वालों से कर्ज की किश्त की रिकवर करने का काम करते थे। तीनों कर्मचारियों ने कंपनी के नाम पर उपभोक्ताओं से लगभग 3035149 रुपए की राशि एकत्र कर ली। इसके बाद यह राशि शाखा में जमा नहीं करवाई। तीनों ने रुपए अपने पास ही रख लिए। इतना ही नहीं, रुपए हड़पने के बाद से तीनों कर्मचारियों ने बिना बताए शाखा में भी आना बंद कर दिया और तीनों फरार हो गए। इधर, थाना मतलौडा पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS