गाड़ी चालक को महंगी पड़ी मुफ्त की नसीहत, पढ़ें पूरा मामला

गाड़ी चालक को महंगी पड़ी मुफ्त की नसीहत, पढ़ें पूरा मामला
X
वैन का शीशा तोड़कर चालक को जमकर पीटने के आरोप में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रेवाड़ी। टांकड़ी के निकट सड़क पर झगड़ा कर रहे युवकों को ऐसा नहीं करने की नसीहत देना एक स्कूल वैन चालक को उस समय महंगा पड़ गया, जब झगड़ा कर रहे युवकों ने उसी की धुनाई कर दी। वैन का शीशा तोड़कर चालक को जमकर पीटने के आरोप में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दिए ब्यान में बधराना निवासी धर्मबीर ने बताया कि वह ज्ञानदीप स्कूल की क्रूजर गाड़ी चलाता है। वह गाड़ी से स्कूल के स्टाफ की दो मैडम छोड़ने के लिए टांकड़ी जा रहा था। गांव के पास पहुंचने से पहले सड़क पर टेंपो लगाकर कुछ युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। उन्होंने इन युवकों को सड़क से टेंपो हटाने और झगड़ा नहीं करने की बात कही, तो उन्होंने धर्मबीर के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।

सात के खिलाफ केस दर्ज

थाना बावल पुलिस ने धर्मबीर की शिकायत पर टांकड़ी निवासी अजय चौहान, नसीब, अजय कुमार, विपिन, योगेश, भीमसिंह व कर्णसिंह के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।

Tags

Next Story