दुकानदार को मुफ्त नमकीन और कोल्ड ड्रिंक नहीं देना महंगा पड़ा, बदमाशों ने कर दी धुनाई

दुकानदार को मुफ्त नमकीन और कोल्ड ड्रिंक नहीं देना महंगा पड़ा, बदमाशों ने कर दी धुनाई
X
पुलिस (Police) ने आरोपितों के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का का केस दर्ज किया है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

कावेरी अपार्टमेंट के निकट चाय-पानी की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार के लिए कोल्ड ड्रिंक और नमकीन खरीदने वाले युवक से पैसे मांगना महंगा पड़ गया। पहले युवक ने उसे पीटा और फिर कार सवार युवकों ने खुद को गुंडा बताते हुए उसकी जमकर पिटाई की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का का केस दर्ज किया है।

पुलिस शिकायत में मूल रूप से चरखी दादरी के रहने वाले सोनू बंसल ने बताया कि उसने धारूहेड़ा के कावेरी अपार्टमेंट के निकट चाय-पानी की दुकान की हुई है। उसकी दुकान पर आकर एक लड़ने ने ठंडे की बोतल और नमकीन ली। वह बिना पैसे ही दुकान से निकलने लगा, तो उसने उससे पैसे मांग लिए। दुकानदार का आरोप है कि युवक ने उसे पैसे देने की बजाय उसके साथ मारपीट की और बिना पैसे दिए ही वहां से चला गया। इसके बाद कार में सवार कुछ युवक वहां आए। उनमें से एक ने खुद को बदमाश बताते हुए अन्य युवकों के साथ उसे पीटना शुरू कर दिया। राजस्थान के मिलकरपुर का रहने वाला सोनू खुद को बदमाश बताते हुए कहने लगा कि अगर उसे यहां दुकान चलानी है, तो उन्हें मुफ्त में सामान देगा।

दुकानदार ने पुलिस को बताया कि इन लोगों ने दुकान में रखे सामान को तोड़ते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी।

Tags

Next Story