Free Tablet Yojana : 4 माह बीतने पर भी 1000 बच्चों को नहीं मिले टैबलेट के लिए सिमकार्ड

- शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय स्कूलों के दसवीं से बारहवीं के 13540 विद्यार्थियों को वितरित किए गए टैबलेट
- शिक्षकों को भी टैबलेट के लिए नहीं मिले सिमकार्ड, अपने पर्सनल सिमकार्ड का कर रहे इस्तेमाल
महेंद्रगढ़। एक तरफ शिक्षा विभाग (Education Department) सभी अध्यापकों के ई-अधिगम होने पर उन्हें सम्मानित कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ जिनके लिए यह ई-अधिगम योजना (E-Adhigam Yojana) शुरू की गई है, वही विद्यार्थी इससे दूर हैं। चार माह बीतने के बाद भी शिक्षा विभाग 10वीं से 12वीं तक के एक हजार विद्यार्थियों को टैबलेट (Tablet) के लिए सिम नहीं मिल पाया है।
बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा ई-अधिगम के तहत 10वीं, 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों को लाइब्रेरी के माध्यम से टैबलेट वितरित किए जाते हैं। जिले में इस सत्र के शुरुआत में 13650 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए थे। इनमें से करीब एक हजार विद्यार्थियों को अभी भी टैबलेट के लिए सिमकार्ड नहीं मिला हैं। इसके अलावा काफी संख्या में शिक्षकों को भी टैबलेट के लिए सिमकार्ड नहीं मिले हैं। शिक्षक अपने पर्सनल सिमकार्ड का इस्तेमाल करके बच्चों की पढ़ाई करवा रहे हैं। सिम से वंचित विद्यार्थी ग्रीष्मकालीन अवकाश की समर चैलेंज हीरो प्रतिस्पर्धा से भी बाहर रहे। वहीं छुट्टियों का काम भी उन्हें नोट बुक पर ही करना पड़ा। जबकि विभाग ने सभी विद्यार्थियों को ई-अधिगम बनाने के लिए अभियान चलाया है। परंतु जिले के करीब एक हजार विद्यार्थी ऐसे हैं, जिनके पास सिम नहीं है और वे टैबलेट का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में इन विद्यार्थियों को केवल स्कूल में ही टैबलेट प्रयोग करने को मिलता है। वहीं कुछ विद्यार्थी घर पर अपने निजी नंबर से वाईफाई के जरिए इसका इस्तेमाल करने को मजबूर है। जिले में करीब एक हजार विद्यार्थी ऐसे हैं, जिनके पास सिम नहीं है और ऑनलाइन वर्क नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से सर्विस प्रोवाइडर को कई बार पत्र लिखकर सिम जारी करने को कहा गया है, लेकिन इसका असर नहीं हो रहा है। विद्यार्थियों की सिम जारी करने की रिक्वेस्ट सर्विस प्रोवाइडर के पास पेंडिंग है।
विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रहीं है प्रभावित
सिम से वंचित विद्यार्थियों को ऑनलाइन स्टडी में काफी परेशानी हो रही है। विद्यार्थी घर में टैबलेट का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। परंतु स्कूल में भी उन्हें टैबलेट का प्रयोग करने में दिक्कत हो रही है। चूंकि कई स्कूलों में डाटा स्पीड बहुत कम है। जिस कारण टैब चलाने में दिक्कत होती है। वहीं वाईफाई से कई टैबलेट एक साथ कनेक्ट होने के कारण इंटरनेट डाटा समय से पहले खत्म हो जाता है। जिस कारण वह इसका प्रयोग आवश्यकता अनुसार नहीं कर पा रहे हैं।
विभाग को लिखा है पत्र
जिला ई-अधिगम नोड़ल अधिकारी डा. एमआर यादव ने बताया कि जिले में 13650 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए थे। जिसमें एक हजार विद्यार्थियों को सिमकार्ड नहीं मिल हैं। कुछ बच्चों से देरी से दाखिला लिया था, इस वजह से उन्हें सिमकार्ड नहीं मिल पाया हैं। विद्यार्थियों के टैबलेट के लिए विभाग को पत्र लिख दिया गया है।
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल Fake लेटर पर न दें ध्यान, निर्धारित समय पर होगी डी.एल.एड. परीक्षा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS