कोविड महामारी में मानसिक रोगियों के लिए नि:शुल्क टेली परामर्श एवं उपचार सेवा शुरू

कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों को मानसिक आघात के कारण उत्पन्न हो रहे मानसिक स्वास्थ्य के जुड़े मुद्दों और समस्याओं से राहत दिलाने के लिए फरीदाबाद जिला प्रशासन द्वारा फरीदाबाद जिले के निवासियों के लिए नि:शुल्क टेली परामर्श एवं उपचार सेवा शुरू की गई है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मार्गदर्शन में इस टेली परामर्श एवं उपचार सेवा के तहत एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है ताकि लोगों के मानसिक तनाव एवं परेशानियों को दूर करने के लिए उन्हें परामर्श सेवाएं प्रदान की जा सकें।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति के दौरान लोग विभिन्न कारणों से कई मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं एवं परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा, लोग परामर्श या चिकित्सा सेवाओं की तलाश में अपने घरों से बाहर निकलने से भी डरते हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिले के निवासी फोन नंबर 01294160330 पर प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कॉल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह टेली परामर्श सेवा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह हेल्पलाइन नंबर हरियाणा राज्य में अपनी तरह की एक अनूठा सेवा है जहां लोग अपने घरों से ही विशेषज्ञों तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों की स्थिति का आकलन करने के बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जुड़े विशेषज्ञों की मदद से उन्हें आवश्यक परामर्श सेवाएं प्रदान की जाएंगी और लोगों को उनकी आवश्यकतानुसार उपयुक्त विशेषज्ञों, मनोचिकित्सक, नैदानिक मनोवैज्ञानिक और परामर्शदाता के पास भेजा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS