अंत्योदय सरल केंद्रों, बस अड्डा तथा महिला कॉलेज में मिलेगी फ्री वाई-फाई सुविधा

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
उपायुक्त एवं डीआईटीएस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में एनआईसी की कम्प्यूटर लैब तथा अंत्योदय सरल केंद्र में फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा बस अड्डा फतेहाबाद, भोडिया खेड़ा राजकीय महिला महाविद्यालय तथा रतिया व टोहाना के अंत्योदय सरल केंद्रों में भी फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि तकनीकी जांच के उपरांत ही उपरोक्त सभी जगहों पर इसका विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया है। इन सभी जगहों पर एनआईसी के सहयोग से बीएसएनएल ने हॉटस्पॉट दिया है, जिसमें 10 एमबीपीएस की स्पीड से नागरिकों को इंटरनेट की निशुल्क सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। एक घंटा तक नागरिकों को फ्री वाई-फाई इंटरनेट सुविधा दी जाएगी।
उपायुक्त एवं डीआईटीएस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में एनआईसी की कम्प्यूटर लैब तथा अंत्योदय सरल केंद्र में फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। @DFatehabad @cmohry @DiprHaryana @NICMeity @anub80 pic.twitter.com/F3Dnd0c1JR
— DIPRO Fatehabad (@DiproFatehabad) October 9, 2020
उपायुक्त ने बताया कि लघु सचिवालय की एनआईसी कम्प्यूटर लैब में सरकार के सरल पोर्टल तथा विभिन्न तकनीकी कार्यों को किया जाएगा। इसके अलावा इस लैब में सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को ई-प्रोजेक्ट/कायार्ें को सरलता से पूर्ण करवाने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से नागरिकों को दिया जा रहा है। जिला में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिलवाने के लिए संबंधित अधिकारी सरकार की गाइडलाइन अनुसार निशुल्क वाई-फाई सुविधा गांवों तक मुहैया करवाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट प्रोजेक्ट में विस्तार करते हुए इस सुविधा को जिला के गांवों की चौपालों तक भी पहुंचाया जाएगा। योजना अनुसार जिला के 218 गांवों में बीएसएनएल द्वारा फ्री वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाई जानी है। अधिकारी सरकारी स्कूलों वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाने को वरियता दें, ताकि विद्यार्थी गुणवत्तापूर्वक व बेहतर ढंग से शिक्षा ग्रहण कर सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS