स्व. सेठ बिमल प्रसाद जैन की स्मृति में हुआ नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन

स्व. सेठ बिमल प्रसाद जैन की स्मृति में हुआ नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन
X
मानसरोवर पार्क में स्व. सेठ बिमल प्रसाद जैन की याद में निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया।

रोहतक। मानसरोवर पार्क में स्व. सेठ बिमल प्रसाद जैन की याद में निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता एलपीएस. बोसार्ड के एमडी राजेश जैन की। शिविर में महामंडलेश्वर बाबा कर्णपुरी महाराज ने कहा कि योग हमारे जीवन में खुराब का कार्य करता है। जिस प्रकार शरीर को जिंदा रखने के लिए खाना अनिवार्य है। उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग भी जरूरी है।

इसलिए हम सभी को योग जरूर करना चाहिए। योग गुरु हवा सिंह सैनी ने साधकों को योग क्रियाओं का अभ्यास करवाते हुए कहा कि मंडूक प्राणायाम शुगर के रोगयों के लिए बहुत उपयोगी है, इसलिए शुगर के रोगियों को इस प्रमाणायाम को प्रतिदिन करना चाहिए। इस मौके पर योग शिविर ईश्वर अग्रवाल, प्रो. जगदीश प्रसाद, अजित जैन लोहिया, मदन लाल खेड़ा, नरेश नंबरदार, वीरेंद्र शर्मा, सुष्मा हंस, बाला सैनी, हवा सिंह राठी, देवी सिंह सैनी, ओमप्रकाश मौजूद रहे।

Tags

Next Story