फतेहाबाद में कहासुनी के बाद दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या

फतेहाबाद में कहासुनी के बाद दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या
X
22 वर्षीय कृष्ण उर्फ काकू निवासी उत्तर प्रदेश फतेहाबाद में मजदूरी करता था। वह काठमंडी में रह रहा था। उसकी दोस्ती 20 साल के सुनील कुमार निवासी उत्तर प्रदेश से थी। सुनील भी उसके घर के पास ही रहता था। शाम को दोनों दोस्त काठमंडी के पीछे एक दुकान पर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद

शहर की काठ मंडी में दो दोस्तों के बीच हुए झगड़े में एक युवक द्वारा चाकू से वार करके दूसरे युवक को मौत के घाट उतारने का समाचार है। एक दुकान में शराब पी रहे दोनों में कहासुनी होने पर एक दोस्त ने दूसरे के पेट में चाकू से कई वार कर दिए, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि लोगों ने उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज मौके पर पहुंच गए और जांच आरम्भ कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय कृष्ण उर्फ काकू निवासी उत्तर प्रदेश फतेहाबाद में मजदूरी करता था। वह काठमंडी में रह रहा था। उसकी दोस्ती 20 साल के सुनील कुमार निवासी उत्तर प्रदेश से थी। सुनील भी उसके घर के पास ही रहता था। शाम को दोनों दोस्त काठमंडी के पीछे एक दुकान पर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें गुस्साए सुनील ने कृष्ण पर चाकू से कई वार कर दिये। हमले में कृष्ण बुरी तरह से घायल हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को एम्बुलेंस के माध्यम से नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story