दोस्त ने ही नशे की हालत में कर डाली किसान गुरप्रीत की हत्या, आरोपित पर केस दर्ज

दोस्त ने ही नशे की हालत में कर डाली किसान गुरप्रीत की हत्या, आरोपित पर केस दर्ज
X
शनिवार को परिजनों के बयान पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की गई। दोपहर को शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, गुरप्रीत और सत्ता दोस्त थे। अक्सर साथ रहते थे

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

मारपीट कर मौत के घाट उतारे गए किसान गुरप्रीत के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम (Post mortem) हुआ। गुरप्रीत की मौत से परिजनों और किसानों (Farmers) में रोष है। मृतक के ही साथी पर हत्या का आरोप है। पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, पंजाब के बरनाला जिले का निवासी करीब 26 वर्षीय गुरप्रीत पिछले काफी समय से आंदोलन से जुड़ा था। हाल ही में गत 31 मार्च को वह दोबारा अपने गांव से आंदोलन में लौटा। यहां कसार मोड़ के नजदीक ठहरा हुआ था। बुधवार रात को गुरप्रीत का उसे के गांव के निवासी सत्ता के साथ झगड़ा हो गया। गुस्साए सत्ता ने उस पर लाठी से कई प्रहार किए। गुरप्रीत को काफी चोट आई।

बताते हैं कि उसे समय पर अस्पताल नहीं ले जाया गया। उसे चोट काफी थी। समय पर सही उपचार न मिलने के कारण उसकी जान चली गई। जब अस्पताल में ले जाया गया तो उसकी सांस थम चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सेक्टर-6 थाने से पुलिस अस्पताल में पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। शनिवार को परिजनों के बयान पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की गई। दोपहर को शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, गुरप्रीत और सत्ता दोस्त थे। अक्सर साथ रहते थे। आंदोलन और गांव में भी एक साथ रहते थे। झगड़े की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन चर्चा है कि नशे की हालत में दोनों आपस में भिड़े थे। अस्पताल में मौजूद परिजनों का कहना था कि जल्द से जल्द आरोपित को गिरफ्तार किया जाए।

सेक्टर-6 थाना प्रभारी जयकिशन सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन की शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story