फोन पर दोस्ती : महिला ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर व्यक्ति को किया ब्लैकमेल, रुपये न देने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी

फोन पर दोस्ती : महिला ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर व्यक्ति को किया ब्लैकमेल, रुपये न देने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी
X
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने मामले को संज्ञान में लेते हुए टीम का गठन किया और टीम को तुरंत प्रभाव से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

हरिभूमि न्यूज .नारनौल

फोन पर दोस्ती कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला के चंगुल में एक व्यक्ति फंस गया। व्यक्ति से पहले एक महिला ने फोन पर बात की और दोस्ती करने का आग्रह किया। इसके बाद महिला ने आपत्तिजनक वीडिया बनाकर ब्लैकमेल करते हुए लाखों रुपये की डिमांड कर डाली और रुपए ना देने पर मुकदमा दर्ज कराने का भय दिखाया। व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने मामले को संज्ञान में लेते हुए टीम का गठन किया और टीम को तुरंत प्रभाव से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

शिकायतकर्ता ने महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी, जिसमें उसने बताया कि व्यक्ति के पास महिला का फोन आया था, फोन पर महिला ने दोस्त बनने की गुजारिश की और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसके बाद महिला ने व्यक्ति की आपत्तिजनक वीडियो बना ली और ब्लैकमेल करते हुए लाखों रुपये की डिमांड करने लगी। व्यक्ति ने मामले में पुलिस को शिकायत दे दी।

शिकायत पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया और महिला के किराए के मकान पर रेड की गई। रेड के दौरान पुलिस ने महिला को 1 लाख रुपये सहित पकड़ लिया। संबंधित थाना में महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। महिला से पूछताछ कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।

Tags

Next Story