हत्या का बदला लेने के लिए बनाया दोस्त फिर गले पर वार करके उतार दिया मौत के घाट

हत्या का बदला लेने के लिए बनाया दोस्त फिर गले पर वार करके उतार दिया मौत के घाट
X
दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि इन दोनों ने गत वर्ष हुई इनके दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए पहले दीपक को दोस्त बनाया और बाद में उसे मौत के घाट उतार दिया। ।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

थाना सदर पुलिस ने तीन दिन पूर्व हुई गोकलगढ़ के युवक दीपक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने दीपक के दो दोस्तों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि इन दोनों ने गत वर्ष हुई इनके दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए पहले दीपक को दोस्त बनाया और बाद में उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद दो दिन के रिमांड पर लिया है।

गोकलगढ़ निवासी मुन्नी देवी ने थाना सदर पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया था कि 10 जून की शाम उसके 28 वर्षीय बेटे दीपक के पास उसके दो दोस्त गोकलगढ़ निवासी विपिन उर्फ जीवन और शहबाजपुर खालसा निवासी हनीश उर्फ हनी आए थे। वह दोनों दीपक को बाइक पर अपने साथ बैठाकर ले गए। देर रात तक दीपक नहीं लौटा, तो उन्होंने उसके मोबाइल पर फोन किया। फोन बंद आने के कारण उनका दीपक से संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद दीपक का शव कालाका गांव के निकट मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया था। जीवन और हनी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

जांच अधिकारी मनोज कुमार के अनुसार गत वर्ष 14 दिसंबर को जीवन और हनी के दोस्त भूरू की हत्या हो गई थी। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था, लेकिन जीपन और हनी को संदेह था कि भूरू की हत्या में दीपक का भी हाथ था। इसके बाद दोनों ने दीपक की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया। दोनों कुछ ही समय में दीपक के करीबी दोस्त हो गए। इसके बाद उन्होंने दीपक को घर से ले जाकर किसी हथियार से उसकी गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हथियार बरामद करने के लिए दोनों आरोपियों को अदालत से 2 दिन के रिमांड पर लिया है।

Tags

Next Story