हरियाणा में अभी से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग गेहूं खरीद को लेकर तैयारी में जुटा

हरियाणा में अभी से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग गेहूं खरीद को लेकर तैयारी में जुटा
X
हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने अपने विभाग के मातहत अफसरों के साथ में विचार विमर्श के बाद आने वाले अप्रैल माह में गेहूं की खरीद के लिए अभी से तैयार रहने के लिए कहा है।

चंडीगढ़। हरियाणा खादय् एवं आपूर्ति विभाग के अफसर अभी से गेहूं और सरसों की खरीद को लेकर होमवर्क में जुट गए हैं, ताकि मंडियों के अलाटमेंट से लेकर अन्य किसी भी तरह की किसानों को कोई दिक्कत नहीं हो। इसके लिए भी राज्य के किसानों को पंजीकरण तो कराना होगा, जिसके बाद ही उन्हें राहत मिल सकेगी।

हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने अपने विभाग के मातहत अफसरों के साथ में विचार विमर्श के बाद आने वाले अप्रैल माह में गेहूं की खरीद के लिए अभी से तैयार रहने के लिए कहा है।

दास का कहना है कि हम आने वाले समय में गेहूं और सरसों के लिए जो भी खरीद करेंगे, उन किसानों को पहले ही मंडियां अलाट कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए अलग से खरीद केंद्र स्थापित नहीं किए जाएंगे क्योंकि इसकी जरूरत नहीं होगी। किसानों को पंजीकरण कराने के बाद में पहले से ही बता दिया जाएगा कि उनको कौन से मंडी का अलाटमेंट हुआ है। वे उस मंडी में निर्धारित समय पर जाकर अपनी उपज की बिक्री कर सकेंगे। दास का कहना है कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पर पंजीकरण के बाद में राज्य के किसानों को फायदा हुआ है, इस फार्मूले पर हम आगे भी अमल करेंगे. ताकि किसानों को कोई दिक्कत नहीं हो।

Tags

Next Story