हरियाणा में इसी सत्र से शिक्षा बोर्ड लेगा संस्कृत महाविद्यालय की प्रथमा, उत्तर मध्यमा की परीक्षाएं

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
हरियाणा संस्कृत अकादमी के नवनियुक्त निदेशक दिनेश शास्त्री ने कहा कि हरियाणा सरकार संस्कृत के उत्थान के लिए भरसक प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में भिवानी शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश के सभी संस्कृत महाविद्यालय की प्रथमा, उत्तर मध्यमा आदि की परीक्षाएं शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। प्रदेश के सभी संस्कृत महाविद्यालय आठवीं से लेकर 12वीं तक की परीक्षाओं का आयोजन अब शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाएगा तथा इनके प्रमाण पत्र कार्ड प्रथमा उत्तर माध्यम आदि के साथ साथ 10वीं और 12 भी लिखा जाएगा।
इस अवसर पर आचार्य रमेश मिश्र ने कहा कि आज हरियाणा में संस्कृत महाविद्यालयों को राजकीय सहायता की अत्यंत आवश्यकता है। सरकार द्वारा संस्कृत महाविद्यालयों पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा। समारोह के विशिष्ट अतिथि जयपाल शास्त्री ने कहा कि आज संस्कृत के प्रचार प्रसार की व्यापक योजना बनाए जाने की आवश्यकता है, जिससे कि छात्रों को संस्कृत में संभाषण की योग्यता प्रदान की जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS