Fatehabad : राजकीय सम्मान के साथ बीएसएफ जवान ओमप्रकाश का अंतिम संस्कार

Fatehabad : राजकीय सम्मान के साथ बीएसएफ जवान ओमप्रकाश का अंतिम संस्कार
X
शहीद ओमप्रकाश का पार्थिव शरीर(Dead body) शुक्रवार को उनके पैतृक गांव समैण में पहुंचा। जहां उनकी उनकी अंतिम यात्रा में गांव में जनसमूह उमड़ पड़ा। इस दौरान हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला, टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने बीएसएफ जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।

फतेहाबाद। फतेहाबाद के गांव समैण के रहने वाले बीएसएफ जवान ओमप्रकाश (BSF Jawan Omprakash) की जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में ड्यूटी से खत्म करने के बाद अचानक तबीयत खराब होने के कारण मौत हो गई। हिसार कैंट से बीएसएफ बटालियन बीएसएफ जवान का पार्थिव शरीर(Dead body) लेकर उनके गांव पहुंची। गांव में राजकीय सम्मान के साथ बीएसएफ जवान ओमप्रकाश का अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा (last journey) में गांव में जनसमूह उमड़ा और हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला, टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने बीएसएफ जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करवाने पहुंचे बीएसएफ बटालियन के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बातचीत करते हुए बताया कि ओमप्रकाश अपनी ड्यूटी के प्रति निष्ठावान थे और ईमानदारी से काम करने वाले इंसान थे। बीते दिन ड्यूटी खत्म करने के बाद ओमप्रकाश की तबीयत अचानक बिगड़ गई और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को गांव में परिवार को पार्थिव शरीर सौंपा गया है जहां राजकीय सम्मान के साथ ओमप्रकाश का अंतिम संस्कार संपन्न करवाया गया हैै।



बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि देशसेवा करते हुए बीएसएफ जवान ओमप्रकाश ने अपनी जान दी है और ऐसा अवसर बहुुत कम जवानों को मिलता है जो देश सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करते हैं। मैं अपने श्रद्धासुमन बीएसएफ जवान ओमप्रकाश के चरणों में अर्पित करता हूं। वहीं टोहाना विधायक देवेंद्र बबली ने कहा कि समैण गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान ओमप्रकाश की शहादत से परिवार और इलाके लोगों में गम है और देश सेवा करते हुए प्राण देने पर फक्र भी है। मैं विधायक होने के नाते विश्वास दिलाता हूं कि ओमप्रकाश के परिवार को सरकार की जो भी पॉलिसी होगी उसके अनुसार सभी प्रकार की मदद दी जाएगी और परिवार का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Tags

Next Story