Fatehabad : राजकीय सम्मान के साथ बीएसएफ जवान ओमप्रकाश का अंतिम संस्कार

फतेहाबाद। फतेहाबाद के गांव समैण के रहने वाले बीएसएफ जवान ओमप्रकाश (BSF Jawan Omprakash) की जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में ड्यूटी से खत्म करने के बाद अचानक तबीयत खराब होने के कारण मौत हो गई। हिसार कैंट से बीएसएफ बटालियन बीएसएफ जवान का पार्थिव शरीर(Dead body) लेकर उनके गांव पहुंची। गांव में राजकीय सम्मान के साथ बीएसएफ जवान ओमप्रकाश का अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा (last journey) में गांव में जनसमूह उमड़ा और हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला, टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने बीएसएफ जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करवाने पहुंचे बीएसएफ बटालियन के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बातचीत करते हुए बताया कि ओमप्रकाश अपनी ड्यूटी के प्रति निष्ठावान थे और ईमानदारी से काम करने वाले इंसान थे। बीते दिन ड्यूटी खत्म करने के बाद ओमप्रकाश की तबीयत अचानक बिगड़ गई और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को गांव में परिवार को पार्थिव शरीर सौंपा गया है जहां राजकीय सम्मान के साथ ओमप्रकाश का अंतिम संस्कार संपन्न करवाया गया हैै।
जम्मू-कश्मीर में देश की सीमा की सुरक्षा करते शहीद हुए गांव समैण (फतेहाबाद) के वीर सपूत ओम प्रकाश जी (हेड कांस्टेबल बीएसएफ) को भावभीनी श्रद्धांजलि एवं नमन।
— Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) June 26, 2020
मैं ईश्वर से शहीद ओम प्रकाश जी की आत्मा को शांति तथा परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ pic.twitter.com/sAbHfhs85U
बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि देशसेवा करते हुए बीएसएफ जवान ओमप्रकाश ने अपनी जान दी है और ऐसा अवसर बहुुत कम जवानों को मिलता है जो देश सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करते हैं। मैं अपने श्रद्धासुमन बीएसएफ जवान ओमप्रकाश के चरणों में अर्पित करता हूं। वहीं टोहाना विधायक देवेंद्र बबली ने कहा कि समैण गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान ओमप्रकाश की शहादत से परिवार और इलाके लोगों में गम है और देश सेवा करते हुए प्राण देने पर फक्र भी है। मैं विधायक होने के नाते विश्वास दिलाता हूं कि ओमप्रकाश के परिवार को सरकार की जो भी पॉलिसी होगी उसके अनुसार सभी प्रकार की मदद दी जाएगी और परिवार का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS