बीपीएल कार्ड काटने पर रोष, सीटू 11 और 12 जनवरी को प्रदेशभर में करेगा प्रदर्शन

बीपीएल कार्ड काटने पर रोष, सीटू 11 और 12 जनवरी को प्रदेशभर में करेगा प्रदर्शन
X
11 फरवरी से 23 फरवरी के बीच सभी जिलों में मजदूर-किसानों के महापड़ाव किए जाएंगे। यह निर्णय सीटू राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में लिया गया।

रोहतक। मजदूर संगठन सीटू राज्य में बीपीएल कार्ड काटने और राशन कटौती के विरोध में 11 और 12 जनवरी को प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगा। 1 फरवरी से 23 फरवरी के बीच सभी जिलों में मजदूर-किसानों के महापड़ाव किए जाएंगे। यह निर्णय सीटू राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में लिया गया।

बैठक को सीटू राष्ट्रीय सचिव एआर सिंधु, राज्य महासचिव जय भगवान और अध्यक्ष सुरेखा ने सम्बोधित किया। सीटू नेताओं ने कहा कि सरकार ने गरीब परिवारों को मिलने वाला 5 किलो प्रति व्यक्ति अनाज राशन कार्ड से खत्म कर दिया है। 2 रुपये किलो गेंहू और 1 रुपये प्रति किलो बाजरे के रूप में यह सस्ता राशन के रूप में मिलता था। उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली मजदूर किसान रैली में राज्य से 50 हजार मजदूरों को शामिल करवाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।

Tags

Next Story