Agniveer Bharti : अग्नि परीक्षा से गुजरे भावी अग्निवीर, ठंड में सड़कों पर बिताई रात, पौने तीन बजे लगना पड़ा लाइनों में

Agniveer Bharti : अग्नि परीक्षा से गुजरे भावी अग्निवीर, ठंड में सड़कों पर बिताई रात, पौने तीन बजे लगना पड़ा लाइनों में
X
भिवानी में हो रही भर्ती में शामिल होने आए युवाओं को इस मौसम की पहली सर्द रात में अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ा। सोने के लिए कोई ठिकाना न मिलने की वजह से युवाओं को सड़कों किनारे लगाए गए बैंचों पर पतले सा कपड़ा ओढकर रात गुजारी।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

भिवानी में हो रही अग्निवीरों की भर्ती के पहले दिल युवाओं को अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ा। भर्ती में शामिल होने आए युवाओं को इस मौसम की पहली सर्द रात में अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ा। सोने के लिए कोई ठिकाना न मिलने की वजह से युवाओं को सड़कों किनारे लगाए गए बैंचों पर पतले सा कपड़ा ओढकर रात गुजारी। कुछ युवकाें ने सड़कों के किनारे बैठक रात काटी। दूसरी तरफ बिना किसी तैयारी के युवाओं को अल सुबह पौने तीन बजे ही भर्ती के लिए लाइनों में खड़ा कर दिया। लाइनों में ही युवकों के कागजातों की जांच की गई। युवाओं का पूरा दिन परीक्षा में ही गुजरा। वहीं अधिकारी भर्ती में शामिल होने आए युवाओं के लिए धर्मशालाओं में व्यवस्था की हुई थी। पर ऐसा कहीं पर लगा तो नहीं। मजबूरन युवाओं को सड़कों व फुटपाथों पर लगाई गई सीटों पर रात काटनी पड़ी।

भिवानी में 12 से 25 नवम्बर तक चलने वाली अग्निवीराें की भर्ती रैली के पहले दिन भर्ती में शामिल होने आए युवाओं की जमकर फजीहत हुई। उनको न तो रूकने का ठिकाना मिला और न ही सोने को चारपाई। घंटों तक युवा शहर की सड़कों पर घुमते रहे,लेकिन कहीं पर कोई ठिकाना न मिलने की वजह से उन्होंने धरती या सड़क किनारे अपना कपड़ा बिछा लिया और वहीं पर सो गए। कई युवाओं को शहर की सड़कों के किनारे लगी सीटों पर जगह मिली तो वहीं पर सो गए। हालात ये बने थे कि एक सीट पर दो से तीन युवाओं ने रात काटी। यह स्थिति पूरे शहर में बनी हुई थी। जिस युवा को जहां पर भी जगह मिली। वे वहीं पर सो गए। कई युवाओं ने रात बैठकर काटी।


बैंचों पर सोए हुए युवा।

आधे पंजीकृत नहीं पहुंचे युवा

शनिवार को भर्ती स्थल पर अग्निवीर के लिए पंजीकृत 1959 युवाओं में से करीब 11 सौ युवा ही पहुंचे। जिनको सुबह करीब पौने तीन बजे लाइनों में लगाया गया। सबसे पहले उनके कागजातों की जांच हुई। कागजात जांचने के बाद उनके शरीर का मापतोल, दौड़ व अन्य प्रक्रिया पूरी करवाई गई। बाकी कुछ रह गई है उनको कल करवाया जाएगा। शनिवार को महेंद्रगढ जिले के दो तहसीलों के पंजीकृत युवाओं को भर्ती के लिए बुलाया गया था। उक्त भर्ती 25 नवम्बर तक जारी रहेगी।

जांच पड़ताल के बाद स्टेडियम में मिला प्रवेश

भीम स्टेडियम के सभी गेटों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। किसी भी गेट से बाहरी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया। सुबह पौने तीन बजे युवाओं की लाइनें लगवाई गई। उसके बाद उनके कागजातों की जांच की गई। जिन युवाओं के पास अग्निवीर के पंजीकृत दस्तावेज था। केवल उन्ही युवाओं को स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति मिली। स्टेडियम को जोड़ने वाले मार्गों पर भी पुलिस बल तैनात रहा। वहां से वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह से बंद रहा। भर्ती प्रक्रिया शाम तक जारी रही।

Tags

Next Story