फतेहाबाद : टायरों से तेल निकालने वाली फैक्ट्री में धमाका, कई मजदूर झुलसे, दो की हालत गंभीर

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद/रतिया
गांव नागपुर में बुधवार दोपहर बाद टायर से तेल निकालने वाली फैक्ट्री में अचानक बायलर फट गया। इस हादसे में फैक्ट्री के में काम कर रहे 7 मजदूर गैस व आग की चपेट में आने से झुलस गए। इस दौरान हुए जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के क्षेत्रों में हडकंप मच गया। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण फैक्ट्री में एकत्रित हो गए और उन्होंने इस बारे तुरंत पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। इसके बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से रतिया व फतेहाबाद के अस्पतालों में दाखिल करवाया गया। जहां से दो मजदूरों को गंभीर हालत के चलते उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस और प्रशासन द्वारा फैक्ट्री मालिकों के बयान दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एसडीएम राजेश कुमार ने स्वयं फैक्ट्री में जाकर घटनास्थल का जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव नागपुर में मढ रोड पर जैन गु्रप इंडस्ट्री नाम से पिछले कुछ सालों से टायर फैक्ट्री लगी हुई है, जिसमें पुराने टायरों को गर्म कर उसमें से तेल व तार निकालने का कार्य किया जाता है। बताया गया है कि इस फैक्ट्री में तीन बॉयलर लगे हुए हैं और उनमें करीबन 18 मजदूर कार्य करते हैं। सभी मजदूर फैक्ट्री में ही बनाए गए कमरों में रहते हैं। बुधवार दोपहर को मजदूर बायलर पर काम कर रहे थे। इस दौरान मजदूरों ने जब एक बॉयलर का ढक्कन खोला तो अंदर बनी गैस के कारण उसमें जोरदार धमाका हो गया और बायलर का ढक्कन खुल गया।
फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में मौजूद फैक्ट्री मालिक अमित जाखड़ ने बताया कि तेल निकलने के बाद टैंक खोलते समय यह हादसा हुआ है। अक्सर इस प्रोसेस में टैंक में गैस बन जाती है, दुखद बात यह रही कि आज यह गैस रिलीज नहीं हुई और टैंक में ही रह गई। जैसे ही लेबर ने टैंक खोला तो एक दम से भाप और गैस का भभका लगा और वहां मजदूर उसकी चपेट में आ गए।
हादसे में रूप किशोर, मामराज, सुकम, वीरपाल, परकश, अंकुर सहित करीब 7 मजदूर झुलस गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को तुरंत एंबुलेंस में रतिया और फतेहाबाद लाया गया, जहां से उन्हें आगे रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही एसडीएम राजेश कुमार की टीम ने भी फैक्ट्री का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि ग्रामीणों व फैक्ट्री मालिकों से पूछताछ की जा रही है और नियम अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी । ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस फैक्ट्री का पहले ही काफी विरोध किया था। फैक्ट्री के कारण जहां प्रदूषण बढ़ रहा है वहीं इससे उठ रही दुर्गंध के कारण आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। शिकायत के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
फतेहाबाद : गांव नागपुर में बॉयलर फटने से झुलसे मजदूर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS